छत्तीसगढ़विविध ख़बरें

नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।
खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के उपमहासचिव लखन लाल चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजहरा टाउनशिप में बीएसपी प्रबंधन द्वारा लगातार गुणवत्ता विहीन कार्य किये जा रहें और पैसों का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है ऐसी शिकायतें मिली हैं कि ठेकेदार द्वारा बिना कार्य किए ही बिल का भुगतान किया जा रहा है और बीएसपी कर्मी और टाउनशिप वासी बहुत ही परेशान हैं और दूसरी तरफ नगर प्रशासन विभाग द्वारा मिल रही मौन सहमति से ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं और वह लगातार गुणवत्ता विहीन कार्य कर रहे हैं मगर उसके बाद भी नगर प्रशासन विभाग बिना किसी टेस्ट रिपोर्ट के ठेकेदार का बिल पास करने में लगे हुए हैं। जिसका ताजा उदाहरण बीएसपी कर्मचारियों के बच्चों के लिए एक अच्छी सोच के साथ स्वीमींग पुल बनवाया गया जिसका ठेका ठेकेदार बिजनूराम को मिला था मगर ऐसी जानकारी मिली है कि ठेकेदार द्वारा ईस ठेके को बहुत ही कम रेट में लेकर काम किया गया है और पूरी तरह से लीपापोती की गई है और मजे की बात यह है कि ऐसी जानकारी मिली है कि बिना किसी गुणवत्ता के जांच ठेकेदार का बिल भुगतान कर दिया गया है जोकि नगर प्रशासन विभाग की कार्यशैली को दर्शाता है ऐसी शिकायतें मिली हैं कि ईस कार्य में ठेकेदार द्वारा सही मापदंड के अनूरूप कार्य नहीं किया गया है इसलिए संघ ने नगर प्रशासन विभाग को शिकायत पत्र देकर ईस ठेके की मेजेरमेंट की कापी की मांग की गई है मगर आज दिनांक तक नगर प्रशासन विभाग द्वारा संघ को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है जो संदेह पैदा करता है। अभी वर्तमान में भी ठेकेदार बिजनूराम द्वारा राजहरा टाउनशिप में सिविल कार्य किया जा रहा है और इसमें भी लगातार शिकायतें मिल रही है कि ईस कार्य में भी ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है और नगर प्रशासन विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है जो नगर प्रशासन विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है कि जब संघ द्वारा इसकी लिखित शिक़ायत और जानकारी मांगी जा रही है तो नगर प्रशासन विभाग द्वारा उपलब्ध क्यों नहीं करवाया जा रहा है और दूसरी तरफ ऐसी जानकारी मिल रही है कि नगर प्रशासन विभाग द्वारा बीएसपी भूमि पर भू माफियाओं के साथ सांठगांठ कर प्राइम लोकेशन की जगह पर कब्जा करवाया जा रहा है और तो और ईसकी लागातार शिकायत करने पर भी नगर प्रशासन विभाग किसी तरह की कार्यवाही करती नजर नहीं आती है जिससे स्पष्ट होता है कि इसमें नगर प्रशासन विभाग की भी मौन सहमति है। चौधरी ने आगे कहा कि हमने नगर प्रशासन विभाग को लिखीत शिकायत ठेकेदार बिजनूराम द्वारा किए जा रहे गुणवत्ता विहीन कार्य पर कार्यवाही करने को लिखा है मगर आजतक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है साथ ही संघ की मांग है कि ठेकेदार बिजनूराम द्वारा राजहरा टाउनशिप में किए गए कार्यों का लैब टेस्ट करवाया जाए और गुणवत्ता की जांच की जावें जिससे पता चले कि ठेकेदार बिजनूराम द्वारा ठेके के नियम शर्तों के अनूरूप कार्य किया है कि नहीं और जहां कार्य करना था वहां किया है कि नहीं कि सिर्फ़ सारा काम कागजों में ही हुआ है।और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक ठेकेदार बिजनूराम का किसी तरह का भुगतान न किया जावे और गड़बड़ी पायें जाने पर ठेकेदार बिजनूराम से वसूली की कार्यवाही की जावें। जिससे जनमानस पर कंपनी की अच्छी छबी बनें और जनता के पैसों पर हो रहे बंदरबांट पर अंकुश लगाया जा सके।
अंत में चौधरी ने कहा कि अगर हमारी शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है तो ईसकी शिकायत भिलाई विजिलेंस विभाग में और जरूरत पड़ी तो केन्द्रीय विजलेंस विभाग में की जायेगी जिससे त्वरित कार्रवाई हो सकें और भ्रष्टाचारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा सकें।
लखनलाल चौधरी उपमहासचिव खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form