रेल्वे अस्पताल वार्ड क्रमांक 26 में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।रेल्वे अस्पताल वार्ड क्रमांक 26 में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. वा
वार्ड पार्षद टी ज्योति ने वार्डवासीयों को आयुष्मान कार्ड के उपयोगिता के विषय में जानकारी दी, भारत सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने से शासन के द्वारा गंभीर चिनहांकित बीमारी का इलाज चिनहांकित अस्पताल में ए पी एल परिवार का पचास हजार तक एवं बी पी एल परिवार का पांच लाख तक इस कार्ड से इलाज होता है, स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने नगर वासियों से निवेदन करता है जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड नही बना है वह अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मचारी एवं मितानीन से सम्पर्क करके आयुष्मान कार्ड कार्ड बनवा लेना एवं शासन की योजना का लाभ लें . शिविर में संजय यादव, ललित जोशी, मितानीन ललिता साहू, भारती भगत ने सेवाएं प्रदान किया. आज 27 आयुष्मान कार्ड बनाया गया.