पुराना बाजार की विभिन्न मांगों को लेकर पुराना बाजार विकास व संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्टर महोदय से मिलकर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा
कलेक्टर श्री इंदरजीत सिंह चंद्रवाल ने पुराना बाजार की समस्याओं का अवलोकन करने का दिया आश्वासन

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़ दल्लीराजहरा/ पुराना बाजार विकास व संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष अजय अग्रवाल संरक्षक रमेश मित्तल, रवि जायसवाल, संतोष देवांगन, सह कोषाध्यक्ष मोहन शर्मा ने बालोद जिले के कलेक्टर श्री इंदरजीत सिंह चंद्रवाल जी से मुलाकात कर पुराना बाजार की विभिन्न मांगों पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जिलाधीश महोदय ने आने वाले दिनों में स्वयं पुराना बाजार आकर अवलोकन करने का आश्वासन दिया गया।
समिति द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि सेल की सबसे बड़ी यूनिट दल्लीराजहरा की लौह अयस्क खदानों से बीएसपी प्रबंधन को करोड़ों रुपए की आमदनी होती है एवं बीएसपी प्रशासन शासन को करोड़ों रूपये की रायल्टी प्रदान करता आ रहा उसी रायल्टी की राशि से जिले में खनिज न्याय निधि आती है वही दल्लीराजहरा की लौह अयस्क की माइंस के कारण आज भिलाई इस्पात संयंत्र पूरे देश में ही नहीं अपितु विश्व पटल पर छाया हुआ है लेकिन इन लौह अयस्क माइंसों से होने वाले दुष्प्रभावों को पुराना बाजार के वार्ड क्रमांक 10 से 19 तक कुल दस वार्ड की जनता 100% खदान के प्रारंभ से वर्तमान तक सूखे के दिनों में धूल व बारिश के दिनों में कीचड़ दलदली से जूझते आ रहे है किंतु इसके बदले मिलने वाली डीएमएफ और सीएसआर मद की राशि का उपयोग 10% भी पुराना बाजार क्षेत्र में खर्च नही किया जाता यहाँ की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है, पुराना बाजार वीरनारायण चौक से कोण्डे पावर हाउस तक की मुख्य सड़क के संधारण और निर्माण, पुराना बाजार बस स्टैंड में शौचालय निर्माण, शुद्ध पेयजल हेतु सोलर पैनल वाटर कूलर,गिरते व्यापार को उठाने हेतु थोक सब्जी मंडी के व्यवस्थापन, नाली निर्माण, नाली सफाई, स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं का प्रमुखता से उल्लेख कर कलेक्टर महोदय से विस्तृत चर्चा की गई।
बालोद जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय के द्वारा तत्काल सोलर पैनल वाटर फ़िल्टर कूलर लगवाने हेतु संबंधित अधिकारी को फोन कर वाटर कूलर का इस्टीमेट डीएमएफ फंड में भेजने के लिए निर्देशित किया एवं पुराना बाजार की सड़क, सब्जी मंडी का आगामी सप्ताह में आकर अवलोकन करने का आश्वासन दिया गया।