छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

नवनिर्वाचित सांसद भोजराज नाग के प्रथम आगमन पर पुराना बाजार विकास एवं संघर्ष समिति ने भव्य स्वागत किया महिलाओं ने उतारी आरती

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्ली राजहरा(जिला बालोद): लौह नगरी दल्ली राजहरा की पावन धरा पर गुरुवार को कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बनने के पश्चात नवनिर्वाचित सांसद भोजराज नाग के प्रथम बार नगर आगमन पर पुराना बाजार विकास एवं संघर्ष समिति के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल सहित समस्त पदाधिकारियों एवं क्षेत्र की महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा सांसद भोजराज नाग को पुष्प हार पहना कर एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। महिलाओं के द्वारा सांसद भोजराज की आरती कर उन्हे तिलक लगाया।

समिति के द्वारा पुराना बाजार के हृदयस्थल शहीद वीरनारायण चौंक पर पंडाल लगाकर गाजे बाजे के साथ सांसद का भव्य स्वागत किया गया और पुराना बाजार क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में सांसद एवं साथ में आए भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू को अवगत करवाया और ज्ञापन सौंपा, जिस पर सांसद एवं जिला अध्यक्ष द्वारा जल्द ही पुराना बाजार विकास एवं संघर्ष समिति की पूरी टीम को जल्द ही बुलाकर विस्तृत चर्चा कर पुराना बाजार क्षेत्र की हर मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।

स्वागत कार्यक्रम में पुराना बाजार विकास एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, संरक्षक राजेश अग्रवाल, रमेश मित्तल, संतोष देवांगन, रवि जयसवाल,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष बचित्तर सिंह, सचिव मोहम्मद मेराज(राजा), कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन, दुर्गेश गुप्ता, मोहन शर्मा, वेदप्रकाश, तरुण अग्रवाल, राजेश साहू,उत्तम साहू, राजू खान, भूपेंद्र सहारे, बबलू खरोड़ा, राजकुमार साहू, कमलेश गुप्ता, राजू साहू और दीपक जयसवाल,राहुल शर्मा,विजय यादव, पुरषोत्तम निर्मलकर सहित सैकड़ों की संख्या में पुराना बाजार क्षेत्र के व्यापारी और महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form