शिक्षण सत्र 2024 प्रारंभ होने के पुर्व ही आरटीओं एवं यातायात विभाग बालोद संयुक्त रूप से जिले में संचालित स्कूली बस का चेकिंग शिविर का किया गया आयोजन।
संयुक्त चेकिंग के दौरान जिले में संचालित 35 स्कूल बसों का किया गया निरीक्षण, स्कूली बसों में खामी पाएं जाने पर किया गया कार्यवाही एवं खामीपूर्ति कर अवगत कराने दिए गए निर्देश।
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
बालोद/ शिक्षण सत्र 2024 शुरू होने के पुर्व कल दिनांक 21.06.2024 को परिवहन विभाग बालोद एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 35 स्कूली बसों का निरीक्षण परिवहन कार्यालय बालोद के सामने किया गया है। स्कूली बसों के निरीक्षण के दौरान बसों को माननीय सुप्रीम कोर्ट के गाईडलाइन के अनुसार फर्स्ट एड बॉक्स, पैनिक बटन, इमरजेंसी डोर, सीसीटीवी कैमरा दुरूस्त रखने डायल 112/पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर बोर्ड में लिखवाने, नर्सरी एवं छोटे बच्चों के लिए महिला परिचालिका रखने, स्कूली बस्तों को रखने के लिए पर्याप्त स्थान रखने संबंधी महत्वपूर्ण निर्देर्शो के अनुरूप बसों को चेक किया गया। खामी पाएं जाने वाले 13 स्कूल बस संचालकों पर 12100 रू. की कार्यवाही भी किया गया है। स्कूल बस चालकों एवं संचालकों को हिदायत दिया गया है कि 07 दिवस के अंदर खामीपूर्ती कर परिवहन विभाग बालोद को अवगत कराएं।
स्कूली बस चालकों/संचालकों एवं लायसेंस बनवाने आएं आम जनों को वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों को पालन करनेे, जिम्मेदार नागरिक बनने, सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक रहने की हिदायत दिया गया साथ ही जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों के प्रति सजगता से पालन करने की समझाईश दिया गया है।
संयुक्त निरीक्षण के दौरान श्री प्रकाश रावटे जिला परिवहन अधिकारी बालोद, निरीक्षक राकेश ठाकुर प्रभारी यातायात बालोद, आरटीओ बालोद एवं यातायात स्टॉफ, विभिन्न स्कूलो के बस चालक एवं संचालक उपस्थित रहें।