पार्षद टी ज्योति के द्वारा ठेकेदार पर लगाया गया गुणवत्ता हीन कार्य का आरोप
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ वार्ड न 26 नेहरु नगर दल्लीराजहरा में स्थित आत्मानंद विद्यालय में मरम्मत कार्य में गुणवत्ता हीन व बाउंड्री वाल को क्षतिग्रस्त करने में टी ज्योति पार्षद द्वारा ठेकेदार पर लगाया गया आरोप।
टी ज्योति पार्षद द्वारा पूर्व में कलेक्टर सर को तीन महीने पूर्व जानकारी दिया गया था की ठेकेदार द्वारा शासन के पैसे का दुरुपयोग व ठेकेदार द्वारा बाउंड्री वॉल को क्षतिग्रस्त किया गया जिससे बस्ती क्षेत्र के घरों में मलबा व बारिश का पानी घुसने से बस्ती क्षेत्र के घरों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी जानकारी पूर्व में कलेक्टर सर को दिया गया था लेकिन अभी तक इसका निवारण नहीं किया गया है।
पार्षद द्वारा डांडी लोहारा क्षेत्र के SDM सर से चर्चा किया गया जिससे तत्काल sdm द्वारा निरीक्षण किया गया व तत्काल ठेकेदार को आदेश किया गया की बाउंड्री वॉल को तत्काल बनवाया जाए, लेकिन ठेकेदार के द्वारा अभी तक SDM के आदेश का पालन नहीं किया गया। इसलिए टी ज्योति पार्षद ने पुनः SDM सर को लिखित शिकायत किया गया की ठेकेदार को निर्देशित कर बाउंड्री वॉल को 1 सप्ताह के भीतर बनाया जाय, अगर ठेकेदार द्वारा नही बनाया जाता है तो ठेकेदार को पूरे छत्तीसगढ में ठेका कार्य से ब्लैकलिस्ट किया जाय ताकि ऐसे ठेकेदार को आगामी ठेके का कार्य ना मिल सके जिससे शासन के पैसे का दुरुपयोग कर सके।