बालोद जिला पुलिस अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के बजाय ऐसा लगता है कि अपने देखरेख में इस अवैध शराब कारोबार को फलने फूलने देना चाहती है– रतिराम कोसमा विधायक प्रतिनिधि
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्ली राजहरा / प्रदेश की लचर होती कानून व्यवस्था के खिलाफ विगत दिनों ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा रायपुर में विधानसभा घेराव का आयोजन किया गया। जिसमें डौंडी लोहारा विधानसभा से भी सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने इस उम्मीद से भाग लिया था कि, इस कार्यक्रम के बाद सरकार की कुंभकर्णी नींद टूटेगी और क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, नशाखोरी, हत्या ,छेड़छाड़, जैसी घटनाओं पर रोक लगेगी। लेकिन विधानसभा घेराव के एक दिन बाद ही डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के एक नेता के फार्म हाउस में शराब खोरी के बाद हत्या जैसा जघन्य अपराध की घटना घट गई। पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी होने की जानकारी प्रेस के माध्यम से सबको दे रही है। लेकिन हत्या के कारण को दूर करने का कोई प्रयास बालोद पुलिस करती नजर नहीं आ रही है।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के महामंत्री एवं विधायक प्रतिनिधि रतिराम कोसमा ने यह बातें कही। विज्ञप्ति में आगे बताया कि आज संपूर्ण जिले में शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे हुए लोगों के फार्म हाउस में लोग खुलेआम शराब सेवन कर झगड़ा के बाद हत्या जैसा जघन्य अपराध करने से नहीं चूक रहे हैं ।यही स्थिति कमोबेश पूरे जिले में है। बालोद जिला पुलिस अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के बजाय ऐसा लगता है कि अपने देखरेख में इस अवैध शराब कारोबार को फलने फूलने देना चाहती है। हम पुलिस एवं प्रशासन से मांग करते हैं कि अपराधों की जननी अवैध शराब बिक्री को तत्काल प्रभाव से रोका जाए।
रतिराम कोसमा
महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद
विधायक प्रतिनिधि दल्ली राजहरा