अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़दल्लीराजहरा

शराब पीने के लिये पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, घटना में प्रयुक्त एक स्वीफ्ट डिजायर कार कीमती 3,00,000 रूपये को जप्त किया गया

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 09.07.2024 के शाम को प्रार्थी मोहम्मद रिहान अपने साथी हिमेश कामडे के साथ मोटर सायकल से शराब भ‌ट्टी शराब खरीदने गया था जो शराब खरीद कर वापस आ रहे थे तभी आरोपी हरीश कुमार ध्रुव शराब भट्ठी के पास प्रार्थी को शराब और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा जिससे प्रार्थी द्वारा मना करने पर मां बहन की अश्लील गाली देने लगा तो प्रार्थी ने हरीश ध्रुव को थप्पड मार दिया गया और प्रार्थी अपने घर चला गया रात्रि 08.00 बजे आरोपी अपने कार से अपने अन्य साथियों के साथ प्रार्थी के घर पास आकर अश्लील गाली देकर इधर आ करके बुलाये और कार में आरोपीगण हरीश, बुग्गु, बलराम निकले और चारों मिलकर गाड़ी के अंदर जोर जबरदस्ती कर बैठाये, कार में पहले से ही हिमेश को गाडी के अंदर जोर जबरदस्ती कर बैठा कर लाये थे जो आरोपीगण द्वारा कार की कांच व दरवाजा बंद कर प्रार्थी एवं उसके साथी हिमेश को हाथ मुक्का से मारपीट करते सुनसान जगह में ले जाकर जान से मारने की धमकी देते मारपीट किये आरोपी अजय द्वारा प्रार्थी के सिर को पकडकर लोहे के एंगल में जोर से पटक दिया जिससे सिर के बांये तरफ चोंट लगा है मारपीट करने से प्रार्थी द्वारा अपने पिता को बुलाने पर प्रार्थी के माता परवीन बेगम पिता चांद मुबारक बीच बचाव किये है बीच बचाव करने के दौरान परवीन बेगम को आरोपियों द्वारा धक्का मुक्की कर मारपीट कर चोट पहुंचाया है । प्रार्थी मोहम्मद रिहान के रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध क्रमांक 193/2024 धारा 296, 351(2), 115(2), 119(1), 140(3), 3(5) बी. एन. एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। विवेचना के दौरान आरोपी हरीश कुमार ध्रुव पिता रंजीत कुमार ध्रुव उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 17 कोण्डे पावर हाउस दल्लीराजहरा को दिनांक 10.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा फरार शेष आरोपीगण 01. अजय कुमार ध्रुव पिता रंजीत कुमार ध्रुव उम्र 26 वर्ष साकिन वार्ड 17 दल्लीराजहरा, 02. देवकुमार साहू उर्फ बुग्गु पिता ईश्वर सिंह साहू उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड 17 कोण्डे पावर हाउस दल्लीराजहरा, 03. बलराम निषाद पिता बलराम निषाद पिता ओ0 नारायण उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 14 तेलगु पारा शहीद चौंक दल्लीराजहरा को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर अजय कुमार ध्रुव के कब्जे से स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG13 AD 2339 कीमती 3,00,000 रूपये को जप्त कर आरोपीगण को आज दिनांक 29.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form