टी ज्योति पार्षद ने सावन उत्सव के सफल कार्यक्रम के लिए महिलाओ को किया गया आभार
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ टी ज्योति पार्षद के नेतृत्व में वार्ड नं 26 दल्लीराजहरा में रेलवे इंस्टिट्यूट हॉल में सावन महीने में सावन उत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमे भारी संख्या में महिलाएं उपास्थित हुए। इस कार्यक्रम में मेघा गवर्ना द्वारा मंच संचालन किया गया व खुशबू साहू द्वारा महिलाओ के बीच फैशन का जलवा प्रतियोगिता करवाया गया इस प्रतियोगिता में सभी महिलाए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व महिलाओ के बीच गीत संगीत में पूजा तेजवानी ने भगवान शिव का गीत गाया व उषा साहू द्वारा डांस व फैशन का जलवा में सहभागिता रही। फैशन का जलवा कार्यक्रम में किरण गोटे ,दीपा दासानी ,उषा साहू ,मंजू साहू, पूजा तेजवानी ,पुष्पा पुष्पा सिप्पी, रजनी ,रीना श्वेता सीमा भुनेश्वरी सभी ने सहभागिता ली । जिसमे खुशबू साहू प्रथम, रीना व श्वेता ने द्वितीय पुरस्कार जीता।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से रेलवे समस्त महिलाए किरण गोटे, निकिता वर्मा ,उषा कुमारी , स्नेहा कुमारी, यशोदा डडसेना, शारदा साहू, सोना राजवंशी,महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता मरकाम उपाध्यक्ष गायत्री जैन उषा साहू , जिला साहू संघ सचिव बालोद द्रोपति साहू, कर्मा महिला समिति अध्यक्ष दामिनी साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुरोबी वर्मा , सर्व समाज महिला अध्यक्ष नंदा पसीने,मंजू साहू, वीना साहू, रेलवे महिलाए पुष्पा टंडन, सुनीता कुशवाहा,मीनाक्षी देशमुख,पार्वती चंद्रवंशी, तारिणी गवर्ना, दीपा दसानी, खिलेश्वरी नागवंशी, प्रतिभा दूबे,अंजू भट, सोना राजवंशी, पिंकी राव, सुजाता राव,उपासना साहू, कंचन पॉल, विनीता मीना, कविता रावटे, लक्ष्मी राव, मंजू मानिकपुरी व समस्त भारी संख्या में महिलाए उपस्थित थे।
टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया कि सावन महीने में सावन उत्सव के कार्यक्रम में सभी महिलाएं मेरे लिए विशेष अतिथि स्वरूप है सभी महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए , मेरे लिए सभी महिलाएं समान रूप से है यही भावना को रखते हुए यह कार्यक्रम रखवाया है ताकि सभी महिलाएं आपस में एकजुट होकर समान रूप से इस सावन का त्यौहार सावन उत्सव मनाया जाय। भारी बारिश होने के बावजूद इस कार्यक्रम में लगभग 200 महिलाए उपस्थित होकर बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाएं इसके लिए मैं अपने आपको सौभाग्यशाली समझती हु और इस कार्यक्रम को सफल बनाए,इसके लिए मैं समस्त महिलाओ को हृदय पूर्वक धन्यवाद देती हु और आभार व्यक्त करती हूं।