नशे के खिलाफ जिला बालोद के थाना पुरूर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
103 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 10,30,000/ रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक लाल रंग की बिना रंग की महेन्द्रा ट्रेक्टर व ट्राली को किया गया जप्त।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
बालोद/पुरूर/ अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग के निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री एस०आर० भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्षन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुरूर श्री बोनीफास एक्का व थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में थाना पुरूर पुलिस की टीम को ट्रैक्टर ट्राली में 103 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी के विरुध्द अपराध पंजीबध्द किया गया है।
विवरण:- संक्षिप्त इस प्रकार है कि दिनांक 06.08.2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक लाल रंग की बिना नम्बर की महिन्द्रा ट्रेक्टर जिसकी ट्राली मटमैले रंग की है ट्राली के नीचे गुप्त चेम्बर बना हुआ है जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा छुपा कर रखा हुआ है। उक्त ट्रैक्टर मय ट्राली के ग्राम सोहतरा हनुमान मंदिर के पास खड़ी है, ट्रैक्टर चालक ट्रेक्टर छोडकर फरार है। सूचना तस्दीक हेतु पुलिस थाना पुरूर की टीम ग्राम सोहतरा घटना स्थल पहुंचकर देखे तो एक लाल रंग की बिना नम्बर की महिन्द्रा ट्रेक्टर मय ट्राली के संदिग्ध हालत में खड़ी है ट्रेक्टर का चालक मौके से फरार है। ट्रेक्टर की ट्राली के नीचे गुप्त चेम्बर बनायी गई है। गवाहों के समक्ष ग्रामिणो के सहयोग से उक्त चेम्बर को खोलकर देखने पर चेम्बर में खाखी रंग के टैप से लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा 104 पैकेट कुल वजनी 103 किलोग्राम बरामद किया गया। कीमती 10,30,000/रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा ट्रेक्टर मय ट्राली के कीमती 5,00,000/ रूपये जुमला कीमती 15,30,000/ रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 20 (ख) एनडीपीएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
उक्त प्रकरण में पुलिस थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, आरक्षक लिखन साहु किशोर साहू, संदीप यादव, गुणेश यादव, थनेन्द्र देवांगन, सुरेश पटेल, उमाशंकर जारके, की सराहनीय भूमिका रही।