युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे के मार्गदर्शन पर दल्ली राजहरा शहर अध्यक्ष परितोष हंसपाल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस व कांग्रेसजनों ने मनाया विश्व के सबसे बड़े युवा संगठन *भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस* का 64वां स्थापना दिवस
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे के मार्गदर्शन पर दल्ली राजहरा शहर अध्यक्ष परितोष हंसपाल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस व कांग्रेसजनों ने मनाया विश्व के सबसे बड़े युवा संगठन *भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस* का 64वां स्थापना दिवस ।
जहां सर्वप्रथम उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर , ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री अशोक बाम्बेश्वर , विधायक प्रतिनिधि श्री रत्ती राम कोसमा , मंडल अध्यक्ष श्री विवेक मसीह , जिला सैयुक्त महासचिव विजय जोगदंड , झुग्गी झोपड़ी अध्यक्ष प्रदीप बबलू , अल्पसंख्यक अध्यक्ष श्री रूबी अन्थोनी , ब्लॉक सचिव बसंत साहू , पार्षद रोशन पटेल , स्वप्निल तिवारी , विलियम भावरा , चंद्रप्रकाश बोरकर , किसान मोर्चा अध्यक्ष नोमेश रामटेके के द्वारा महात्मा गांधी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण के पश्चात समस्त उपस्थित युवा कांग्रेसी आकाश सिंह , जसविंदर गिल , अदिभ भगत , अमित मंगर , निहाल , सुधीर , प्रशांत , मोनू , मयंक , ईशु , धीरज , बन्टी , साहिल , नीलधर , शिवम , ख़ूबलाल खरे , मोनू ठाकुर , लकी एवम अन्य साथियों के द्वारा त्याग , न्याय , शांति , सर्वधर्म समभाव , बीमारियों पर कुठाराघात , महिलाओं की रक्षा के साथ देश को अग्रणी राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को साकार करने की शपथग्रहण की ।
कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष श्री प्रशांत बोकडे ने स्वयं किया ।
इसके बाद उपस्थित समस्त जनों ने हसदेव अरण्य के नाम पौधारोपण किया ।