हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन (सीटू ) ने 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया l
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्ली राजहरा के अग्रणी श्रमिक संगठन हिंदुस्तान स्टील इंप्लाइज यूनियन सीटू ने देश की स्वतंत्रता की 78वीं सालगिरह बड़े धूमधाम से मनाया गया l यूनियन कार्यालय में सुबह 7:30 बजे यूनियन के अध्यक्ष कामरेड पुरुषोत्तम सिमैया ने ध्वजारोहण किया l कामरेड पुरुषोत्तम सीमैया ने उपस्थित सदस्य को संबोधित करते हुए देश के 78 वे स्वतंत्रता दिवस की सभी को परिवार सहित हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है l उन्होंने कहा कि देश के लाखों वीर शहीदों के बलिदान के फल स्वरुप हमें यह आजादी मिली है हमें इसे भूलना नहीं चाहिए l
अंग्रेज आए और देश के एकता और अखंडता में फूट डालो और राज करो की नीति अपनाकर लोगों के बीच अलगाव पैदा कर राज करते रहे l लोग जब तक उनकी भावना को समझते तब तक बहुत देर हो गई थी l लगभग 200 वर्ष के शासन के बाद अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा l हम अंग्रेज़ो से तो आजाद हो गये परन्तु आज भी चंद पूंजीपतियों के गुलाम बनकर रह रहे है हमें अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा । ध्वजारोहण समारोह में संगठन के सचिव कामरेड प्रकाश क्षत्रिय, कामरेड ज्ञानेंद्र सिंह,कामरेड जे गुरुवुलू कामरेड ,चार्ली वर्गिस कामरेड विनोद मिश्रा,आर के कुर्रे ,शीत बघेल एवं संगठन के अन्य बहुत से सदस्य उपस्थित थे l