रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ भारतीय मजदूर संघ जिला बालोद के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी बताया कि विगत दिनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ जिला बालोद की एक आवश्यक बैठक बालोद में रखीं गई थी जिसमें सभी सेक्टर के प्रभारी उपस्थित हुए थे। सेक्टर प्रभारियों के साथ दो दो कार्यकर्ता और सहायिकाओं को भी ईस बैठक में आमंत्रित किया गया था बैठक का मुख्य विषय आगामी 18 अगस्त को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला बालोद का एक दिवसीय अधिवेशन के संबंध में था जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने बताया कि ईस बैठक में तय किया गया है कि 18 अगस्त को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का एक दिवसीय अधिवेशन किया जायेगा जिसमें जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की उपस्थिति रहेंगी। ईस बैठक में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ बालोद जिले की अध्यक्ष श्रीमती आयशा खान, महामंत्री श्रीमती माधुरी रथ, उपाध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी साहू एवं अन्य सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।