आईओसी राजहरा में कार्यरत सुरक्षा गार्डों को विगत दो माह से नहीं मिला वेतन 5 सितंबर से होगी हड़ताल- सीटू
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ हिंदुस्तान स्टील एम्प्लाइज यूनियन सीटू के सचिव प्रकाश सिंह क्षत्रिय एवं कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने सुरक्षा गार्डों के वेतन संबंधी मामलों को लेकर उप महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) श्री मंगेश सेलकर को हडताल नोटिस सौप दिया है।
इस नोटिस में उल्लेखित है, कि M/S FIRST CHOISE FACILITIES के द्वारा संचालित ठेके में आईओसी राजहरा के 39 सुरक्षा गार्ड कार्यरत हैं। जो की महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा में संलग्र है। इन सुरक्षा गार्डों का विगत दो माह (जून एवं जुलाई 2024) वेतन का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है और अगस्त माह भी आज समाप्त हो रहा है l इस तरह कुल मिलाकर 03 माह का वेतन भुगतान लंबित है। इस संबंध में प्रबंधन और ठेकेदार से कई बार वेतन भुगतान करने हेतु आग्रह किया गया l लेकिन आज दिनांक तक वेतन भुगतान नहीं हो सका है। जिससे कार्यरत सुरक्षा गार्डों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। ऐसा प्रतीत होता है कि ठेकेदार द्वारा लगातार वेतन भुगतान अधिनियम का उल्लंघन करने पर भी प्रबंधन द्वारा भी कोई विधि सम्मत कदम नहीं उठाया गया है। जिससे सभी श्रमिकगण, प्रबंधन व ठेकेदार के रवैया से बेहद आक्रोशित व क्षुब्ध है।
यूनियन ने मांग की है कि उक्त गार्डों का माह (जून एवं जुलाई 2024) का लंबित वेतन भुगतान 04 सितंबर 2024 तक करवाया जाए, अन्यथा इस ठेका में कार्यरत सभी सुरक्षा गार्ड 5 सितंबर 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन एवं ठेकेदार की होगी | यूनियन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ये आश्चर्य की बात है कि ठेका कंपनी ने वेतन भुगतान अधिनियम का खुला उलंघन किया है जिस पर प्रबंधन ने भी ठेकेदार पर कोई दंडात्मक कार्यवाही नहीं की है।
इस हडताल नोटिस की कॉपी यूनियन की ओर से उप मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) रायपुर ,सहायक श्रम आयुक्त ( केंद्रीय )रायपुर ,मुख्य महाप्रबंधक (खदान) आईओसी राजहरा , उप प्रबंधक कार्मिक राजहरा एवं मेसर्स फर्स्ट चॉइस फैसेलिटीज को भेजा गया है।