न्यायिक मजिस्ट्रेट व्यवहार न्यायालय दल्लीराजहरा माननीया सोनी तिवारी जी के द्वारा दिनांक 05.09.2024 को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय चिखलाकसा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर उपस्थित लोगो को नया कानून के संबंध में विधिक संबंधी कानूनों की जानकारी प्रदान किया गया
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ बालोद राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार हेतु तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी एक्शन प्लान के अनुसार जिला न्यायाधीश बालोद *श्याम लाल नवरत्न जी*,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के निर्देशानुसार, न्यायिक मजिस्ट्रेट व्यवहार न्यायालय दल्ली राजहरा माननीया सोनी तिवारी जी के द्वारा आज दिनांक 05.09.2024 को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय चिखलाकसा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर उपस्थित लोगो को नया कानून ,*किशोर न्याय बोर्ड*; *पॉक्सो एक्ट*, *सायबर क्राइम* ,*मोबाइल के उपयोग पर सावधानी* *आगामी नेशनल लोक अदालत* के संबंध में विधिक संबंधी कानूनों की जानकारी प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर थाना प्रभारी श्री सुनील तिर्की जी , सीनियर अधिवक्ता पवन कुमार गोयल जी, जगेन्द्र भारद्वाज जी, रेशमा बनो जी , एवं शाला के प्राचार्य जी श्री आर के देवांगन , व्याख्याता- श्री एम,एस, साहू , श्री एम, एस, नयन , श्री जी आर सोरी, श्री पी, के नायक, श्रीमती डी, पारकर, श्रीमती जैकलीन कैरी जी पैरालीगल वालेंटियर मनीष श्रीवास (थाना डौंडी) , सत्यम मंडावी( थाना महामाया) उपस्थित रहे।