सेम्पलिंग प्लांट राजहरा में श्री विश्वकर्मा जी की स्थापना कर पूजा किया गया
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ सेम्पलिंग प्लांट राजहरा में श्री विश्वकर्मा पूजा किया गया इस अवसर पर श्री सौरभ कुमार सहायक महाप्रबंधक (जियोलॉजी & एम. डी. सी.) , श्री एस. के. श्रीवास्तव सहायक महाप्रबंधक जियोलॉजी, श्री आर. के. उमरे सहायक प्रबंधक जियोलॉजी, श्री एस. एन. त्रिपाठी वरिष्ठ प्रबंधक एम. डी. सी., श्री अनूप पराते उपप्रबंधक जियोलॉजी रावघाट, श्री एस. रजा पूर्व उपमहाप्रबंधक जियोलॉजी, प्रदीप कुमार टेमरे, चूड़ामणी साहू, अरुण वैद्य, हरीशंकर, भूपेंद्र कुमार, विनोद, खेमचंद, चैत राम, दुखु राम, राकेश, राधे लाल, विजय कुमार, तुका राम,सुरेश कुमार, परदेशी राम,खिलेश्वरी, अंजीता उपस्थित थे
सिविल एवं जल प्रदाय (औ.क्षे.)
राजहरा यंत्रीकृत खदान. श्री डी. एस. बिजौल, श्री अशोक चानक, अनिल कुमार, श्री व्ही. के पटले, श्री डी. के. N • देवांगन, श्री व्ही. के. सिन्हा, श्री टेमन सिंह ठाकुर ने अवध राम, शिव चरन ठाकुर शिवराय, कुमार सिंह ध्रुव, पारितोष इंसवाल, पंकज गंगबोईर, शार विनायक, टोमन लाल, गौरी शंकर सिर, संतोष यादव आर एस गजेन्द्र, कमल किशोर, नागेंद्र यादव टीपक साइ, राजेश साहू, युवराज साइ एवं अन्य समस्त कर्मचारी गण के सहयोग से श्री विश्वकर्मा पूजा सम्पन्न की गई।