छत्तीसगढ़बालोदविविध ख़बरें

शासकीय महाविद्यालय बालोद में आयोजित की गई जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

बालोद/ शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमित चोपड़ा जन भागीदारी अध्यक्ष महाविद्यालय बालोद, कार्यक्रम के अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. जे.के. खलखो , विशिष्ट अतिथि डॉ. लीना साहू जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना बालोद जिला , सुरेश निर्मलकर पार्षद , प्रो. जी. एन. खरे कार्यक्रम अधिकारी महाविद्यालय बालोद , श्री संजय शुक्ला कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना , श्री आर भंडारी कार्यक्रम अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघमरा , श्री एच सी पटेल कार्यक्रम अधिकारी स्वामी आत्मानंद स्कूल हिंदी माध्यम बालोद , श्रीमती गोमती भूआर्य कार्यक्रम अधिकारी स्वामी आत्मानंद स्कूल झलमला, डॉ . दीपाली राव विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान , प्रो शैलेंद्र आर्य विभागाध्यक्ष कंप्यूटर एप्लीकेशन श्रीमती शहनाज बेगम अतिथि व्याख्याता समाजशास्त्र विभाग एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक कौशल गजेंद्र , देवेंद्र कुमार साहू उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम में समस्त अतिथियों द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत व्याख्यान में बताया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे जिन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने में अंग्रेजों से लोहा लिया और भारत को आजादी दिलाई साथ ही उन्होंने स्वच्छता को अपनाने की भी बात भारतीयों को बताई। अतिथियों ने बताया कि स्वच्छता सिर्फ किसी विशेष जगह पर ही नहीं बल्कि स्वच्छता हमारे मन में , स्वच्छता विचार में , स्वच्छता भाव में , स्वच्छता व्यक्ति के संपूर्ण जीवन में लाने की आवश्यकता है। क्योंकि हम युवा हैं और युवा ही देश के भविष्य हैं यदि देश को विकसित और स्वस्थ बनाना है तो स्वच्छता अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है जिसे हम सभी भारतवासी एकजुट होकर ही सफल बना सकते हैं , इस हेतु मुख्य अतिथि श्री अमित चोपड़ा के द्वारा स्वच्छता शपथ का वाचन भी सभी स्वयंसेवक को कराया गया । कार्यक्रम पश्चात अतिथियों एवं विभिन्न विद्यालयों से आए स्वयंसेवको , महाविद्यालय के स्वयंसेवकों के द्वारा महाविद्यालय परिसर पर छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया और संरक्षण का संकल्प लिया तथा झुर्री पारा के समीप तांदुला जलाशय के तटीय क्षेत्र में जल संरक्षण एवं प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम भी चलाया गया जहां सभी स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के सीनियर छात्र लक्ष कुमार साहू और आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी प्रो जी एन खरे द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में रासेयो के वरिष्ठ स्वयंसेवक देवेंद्र कुमार साहू गजेंद्र ढीमर, डिलेश्वर देशमुख , चंद्रेश यादव सहित डीप नारायण , राहुल साहू, बीनीता , रस्मि , दीपिका , यमित, विकास ,शशिकांत, शैलेंद्र ,जय नारायण, गीतांजलि, संध्या, कंचन, महेश्वर , गुंजा,गणेश्वरी , तरुणा , रुबीना , नेहा मीनाक्षी , हेमेश, सोहम , राम अवतार, वेषमनी एवं विभिन्न विद्यालय से आए स्वयंसेवको की सक्रिय भागीदारी रही ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button