दल्लीराजहरा के खनन क्षेत्र, कार्यालयों एवं आस पास के क्षेत्रों में श्री आर.बी.गहरवार मुख्य महाप्रबंधक (माइंस) के मार्गदर्शन में योजना बनाकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक पुरे देश में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया गया है इस कड़ी में लौह अयस्क समूह, दल्ली राजहरा के खनन क्षेत्र, कार्यालयों एवं आस पास के क्षेत्रों में श्री आर.बी. गहरवार, मुख्य महाप्रबंधक (माइंस) के मार्गदर्शन में योजना बनाकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में खान प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग द्वारा कार्यालय, प्रशिक्षण कक्ष एवं परिसर में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया. इस अभियान में एम.व्ही.टी.सेंटर स्टॉफ तथा प्रशिक्षण हेतु आए लगभग 60 नियमित एवं निविदा कर्मचारियों की सहभागिता रही। एम.व्ही.टी.सेंटर के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रशिक्क्षुओ ने स्वच्छता शपथ लेकर इस महाभियान में उत्साहपूर्वक योगदान दिया। श्री रजत कुमार बैनर्जी (सहायक महाप्रबंधक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा), ए के सार्वे (उप प्रबंधक पर्यावरण), धनराज साहू (कनिष्ठ प्रबंधक पर्यावरण), आर आर वर्मा, राजेश देवांगन, बी एल वर्मा, अजय नारायण मिश्रा, दीपक भुआल, शेष साईं, श्रवण कुमार आदि ने कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।