छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

कमरछठ पर्व पर वार्ड नंबर 2 गणेश चौक पंडर दल्ली में माताओं ने संतान सुख एवं संतान की दीर्घायु के लिए रखे निर्जला उपवास

नवभारत news24/ रमेश मित्तल/ दल्लीराजहरा।वार्ड नंबर 2 गणेश चौक स्थित गणेश मंदिर के पास वार्ड की महिलाओं ने आज कमर छठ महापर्व मनाया l दोपहर 3:00 बजे सभी माताओ ने संतान सुख एवं पुत्र कामना के लिए सागरी के पास भगवान शिव एवं मां पार्वती का पूजा अर्चना किया l तथा संतान की लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना किये l नव विवाहित महिलाओं ने भी उपवास रख कर संतान के लिए सगरी की पूजा करके प्रसाद वितरण किये l पंडित का काम वार्ड के रवि साहू ने किया l उनके द्वारा महिलाओं को पारंपरिक एवं छह प्रकार की कहानी बताई गई l हिंदू धर्म की धार्मिक ग्रंथ महापुराण के अनुसार कमर छठ का महापर्व माता देवकी ने भगवान शिव एवं माता पार्वती को पुत्र कामना के लिए यह व्रत रखी थी l जिसके परिणाम स्वरूप भगवान बलराम का जन्म हुआ l इसी मान्यता के लिए मताएं अपने संतानों के खुशी तथा नव विवाहित संतान प्राप्ति के लिए यह व्रत रखते हैं l इस व्रत में माता के द्वारा सुबह से निर्जला उपवास रखा जाता है तथा इस उपवास में बिना पूजा किया पानी भी पीना निषिद्ध माना गया है l इस उपवास में बिना हल चलाए हुए फसल का उपयोग प्रसाद के रूप में किया जाता है l तालाब एवं पोखर में उगने वाले पशेर चावल जिसे लाल चावल भी कहते हैं का भात बनाकर भगवान को भोग लगाया जाता है l छत्तीसगढ़ भाजियों का भी गढ़ है l इसलिए इस उपवास में छह प्रकार के भाजियों का पूजा में उपयोग होता है l इस पूजा में सगरी में छह बार पानी डाला जाता है l कमर् छठ पूजा में सगरी यह है जिसे मिट्टी खोदकर दो तालाब का स्वरूप दिया जाता है उसके चारों तरफ पारंपरिक चिरैया का फुल सहित पौधा लगाया जाता है l बीच-बीच में भादो मास में खिलाने वाले काशी के पौधा फूलों सहित लगाया जाता है तथा भगवान को भोग लगाने के लिए खम्हार के पत्ता का उपयोग करते हैं l व्रती माताएं इस दिन खम्हार पेड़ के दातुन का उपयोग करते हैं l 6 प्रकार के मिट्टी के खिलौने का उपयोग होता है l 6 कटोरी लाई भगवान को अर्पित करते हैं l 6 मिट्टी के चुकी और 6 प्रकार के कपड़े तथा बच्चों को खुशहाली के लिए छह बार थपकी दी जाती है l इस पूजा में गाय के दूध के बजाय भैंस का दूध एवं भैंस दही एवं घी का उपयोग होता है इस पूजा में श्रीमती द्रोपती साहू, नर्मदा साहू, इंदु देशमुख,बबिता, बसंता,मानकी साहू सुशीला, किरण साहू,रीना जयसवाल, कामती साहू, पूनम जयसवाल, रमोतीन साहू,राजकुमारी, संतरी,निर्मला, गुम्फा,लोकेश्वरी,सुरेखा,रोशनी, दिव्या उपस्थित रहे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form