छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति दल्लीराजहरा के द्वारा रुक्मणी विश्वकर्मा को बना कर देगी दो कमरे का घर,सहयोग देने की अपील

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा के प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा पूर्व की भांति इस बार भी एक महिला का घर बनाने का बीड़ा उठाया हुआ है l महिला का नाम रुक्मणी विश्वकर्मा उम्र लगभग 40 वर्ष की है उनके पति का निधन 4 वर्ष पहले 2019 में हो चुकी है lउनके परिवार में उनके 10 वर्षीय बेटे के अलावा और कोई नहीं है l उनका बेटा दल्ली राजहरा के एक समाजसेवी संस्था के स्कूल में पढ़ाई करता है l वही रुक्मणी विश्वकर्मा लोगों के घर में चौका बर्तन का काम कर अपनी तथा अपने बेटे के भरण पोषण करती है l रुक्मणी विश्वकर्मा ने बताया कि इस बरसात में कमजोर मिट्टी का घर भर भरा कर गिर गया l नगर पालिका की ओर से ₹4000 की सहायता राशि तो दी गई l लेकिन इस महंगाई के जमाने में ₹4000 से कुछ नहीं हो पा रहा है और बचत पूंजी भी कुछ नहीं है l जिससे घर बनाया जा सके l वर्तमान में वह किराए के घर में रहती है l घर बनाने के लिए हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति दल्ली राजहरा की ओर पहल की गई है l

समिति के सदस्यों ने बताया कि पूर्व में भी हमारी संस्था की ओर से कई सामाजिक कार्य किए हैं l हम लोगों ने संस्था की ओर से एक वृद्ध महिला की घर सर्व सुविधा युक्त बिजली एवं पानी एवं शौचालय की सुविधा के साथ उन्हें राजहरा के विभिन्न जनप्रतिनिधियों के सामने घर बना कर दिए थे l हमारे संस्था के द्वारा दल्ली राजहरा के चार घरों में बिजली लगाया गया है l एवं चार व्यक्ति जिसमें दो महिला एवं दो पुरुषों को कान की सुनाई देने की मशीन दिया गया है l एक कॉलेज में पढ़ने वाली बिटिया को आर्थिक सहयोग भी दिया गया है l दो व्यक्तियों को इलाज के लिए कुल 22000 रुपए की राशि हम लोगों ने जन सहयोग से दिए हैं l इसी तरह हमारी संस्था के माध्यम से अब तक लगभग 350 बच्चों को स्कूल जूता मौज कॉपी पेन तथा 200 बच्चों को स्कूल बैग भी दे चुके हैं l वहीं ठंड के दिनों में निराश्रित बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अब तक 300 के करीब कंबल टोपी बर्तन जैसे सुविधाएं मुहैया कराए हैं l चार व्यक्तियों को बैसाखी दिलाने में सहयोग हम लोगों ने किया है l

संस्था के माध्यम से गत वर्ष दल्ली राजहरा के प्रसिद्ध राजहरा बाबा तालाब की साफ सफाई भी हम लोगों ने किया है l जहां पर आसपास उगने वाले कटीले झाड़ियां तालाब के अंदर में पड़े देवी देवताओं के बने मूर्ति के अवशेष पैरा लकड़ी आदि को साफ कर पानी को उपयोग योग्य बनाए हैं l इसके लिए हमेशा हमारे समिति को राजहरा के सभी वर्गों का सहयोग रहा है l
दूसरी बार रुक्मणी बहन के लिए घर बनाने का बीड़ा हम लोगों ने उठाया है l दल्ली राजहरा के सभी वर्ग हमारे इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देते आ रहे हैं l हमें पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी दल्ली राजहरा के व्यापारी वर्ग , शासकीय कर्मचारी , बीएसपी कर्मचारी, अधिकारी , हमारी सहयोग करेंगे l जिसके फलस्वरूप हम लोग रुक्मणी बहन के लिए कम से कम दो कमरे का घर बना कर देंगे l

आप यदि हमारे इस पुनीत कार्य में सहयोग करना चाहते हैं तो हमारे संस्था के सदस्य के माध्यम से भी अपनी सहयोग राशि जमा कर सकते हैं l
संस्था के अध्यक्ष जीवन साहू 6261249991 और सचिव भोज राम साहू 9893765541
समिति के मार्गदर्शन एवं अन्य सदस्य हैं शिव प्रसाद साहू , सुश्री ममता नेताम , बचित्तर सिह संधू , मिलाप कुर्रे , विकास गजभिए , सुरेंद्र कुमार , रोहित कुमार साहू और किशोर कराडे

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form