छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद
संकुल नयाबाजार राजहरा में 6 संकुलों का जोन स्तरीय बैठक/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
नवभारत news 24/रमेश मित्तल/ दल्लीराजहरा।संकुल नयाबाजार राजहरा में 6 संकुलों का जोन स्तरीय बैठक/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें 1ली,2री एवं 3री पढ़ाने वाले 26 शिक्षक उपस्थित हुए।
उक्त प्रशिक्षण में FLN DAUNDI के मास्टर ट्रेनर सह स्रोत समन्वयक विजय कुमार साहूजी द्वारा निम्न विषयो—-
मौखिक भाषा विकास
डिकोडिंग
संख्या पूर्व अवधारणा
प्रिंट रीच
आदि पर अकादमिक चर्चा किया गया।राजमल जैन द्वारा fln की वर्कबुक के बारे में बताया गया।श्री सुरेंद्र थूल जी संकुल समन्वयक चिखलाकसा के द्वारा fln खिलौना किट के बारे में विस्तार से बताया गया
संकुल समन्वयक श्री सुरेंद्र थूल जी और राजमल जैन,सीमांचल मुनि,रोहित सोनगेर आदि का विशेष योगदान रहा।