करोड़ों रुपये का प्रतिमाह राजस्व देने वाला पुराना बाजार छेत्र बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है
बीएसपी प्रबंधन व नगरपालिका नही दे रही है ध्यान, लोगों में बढ़ रहा है आक्रोश
नवभारत news 24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा ।
नगर के शहीद वीरनारायण सिंह चौक मुख्य मार्ग से लगी यह सड़क राजहरा खदान, दल्ली प्लांट के साथ साथ कोंडे पावर हाउस के साथ साथ ग्राम धोबेदण्ड, हितकसा जाने वाली सड़क है इस सड़क के किनारे वार्ड नं 10,11,12,13,14,15,16,17 आते है वही इसी सड़क पर आमजनों के इलाज का प्रमुख साधन एकमात्र शहीद अस्पताल व बच्चों के पढ़ाई के लिए गांधी विद्या मंदिर विद्यालय जैसे कई स्कूल भी पड़ते है पुराना बाजार से शहीद चौक तक की सड़कों ने अपना दम तोड़ना शुरू कर दिया है जगह-जगह सड़के कम बड़े बड़े गड्ढे ज्यादा नजर आते हैं वही इसी मार्ग पर मार्केट व सब्जी मंडी भी पड़ती है यहां के निवासरत व्यापारियों एवं आम नागरिकों ने विगत पिछले दो वर्षों में कई बार बीएसपी प्रबंधन व नगरपालिका में जाकर बार बार इन सड़कों की मरम्मत के लिए गुहार लगाई लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात
पुराना बाजार की इस मुख्य सड़कों पर रोजाना सैकड़ों भारी वाहनों के साथ चारपहिया, दो पहिया गाड़ियों का आवागमन होता हैं वही इसी सड़क से बीएसपी प्रबंधन की सैकड़ों वाहनों के साथ विस्फोटक सामग्री से लदा ट्रक प्रतिदिन दल्ली माइंस को जाता है हजारों बीएसपी कर्मचारी इसी मार्ग से ड्यूटी के लिए आते जाते है
गर्मी व सूखे के दिनों में लाल धूल का गुब्बार वही बारिश के दिनों में कीचड़ दलदली से सड़क किनारे बसे नागरिकों सहित मरीजो व राहगीरों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है इसकी वजह से आये दिन दुर्घटना होती रहती है शहर के कई लोग इसी डर के वजह से पुराना बाजार आना ही नहीं चाहते ऐसे हालात के बावजूद बीएसपी प्रबंधन द्वारा सड़क मार्ग को दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है ओर ना ही नगरपालिका के द्वारा फुटपाथ का निर्माण कराया जा रहा है।
बीएसपी प्रबंधन पिछले लगभग 60 – 65 वर्षों से इन खदानों से कच्चा रा मटेरियल आयरन ओर को भिलाई इस्पात संयंत्र को भेज रहा है इन्ही खदानों के कारण भिलाई इस्पात संयंत्र का आज पूरे देश में नाम है आज करोड़ों रुपए की राशि राज्य सरकार,जिला खनिज न्यास को रॉयल्टी के रूप में मिल रहा है लेकिन यहाँ बसे नागरिकों को सुविधाओं के नाम पर सिर्फ धूल, कीचड़, दलदली ही नसीब हो रहा है जबकि बीएसपी प्रबंधन के द्वारा सीएसआर की राशि से इस छेत्र में शुद्ध पेयजल, खेल मैदान, गार्डन, अच्छी सड़के जैसी सुविधायें प्रदान कर इस एरिया का समुचित विकास कर सकती थी लेकिन बीएसपी प्रबंधन सिर्फ ओर सिर्फ दोहन किया ओर कर रही है।
इस सड़क के निर्माण के लिए पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, राजहरा व्यापारी संघ, नगरपालिका उपाध्यक्ष व आम आदमी पार्टी के नेता संतोष देवांगन पुराना बाजार के नागरिक गण लिखित, मौखिक रूप से कई बार आवेदन देते देते थक गए है जब भी कोई सड़क पर आंदोलन करता है तो बीएसपी प्रबंधन गड्डो में मुरुम या बेस्ट मटेरियल भरकर बारिश के बाद सड़क बन जाएगी कहकर हमेशा आंदोलन को समाप्त करवाती आई है बारिश के बाद कभी टेंडर तो कभी ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ नही किया जाना ऐसा करते करते कब साल गुजरकर पुनः बारिश आ जाती है पता नहीं चलता यही खेल चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने सड़क मरम्मत हेतु की थी एक करोड़ की घोषणा
19 सितंबर 2022 को दल्लीराजहरा प्रवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजहरा की सड़को की मरम्मत के लिए एक करोड़ की राशि प्रदान की थी। जिसके बाद स्थानीय नगरपालिका परिषद ने जैन भवन चौक से लेकर गुप्ता एवं अंकित बुक डिपो से लेकर आगे तक के लिए सीसी रोड बनाया गया है , परन्तु पुराना बाजार की सड़को के लिए इसका कोई लाभ नही मिल पाया।
यहां के निवासी राहुल,वेदुराम,राजेश, नितेश,उत्तम, रतन आदि ने कहा कि बीएसपी प्रबंधन अगर इस सड़क की देख रेख नही कर सकता है तो उसे नगरपालिका को हस्तांतरित कर देना चाहिए यहाँ के लोग दो पाटों में पीस रहे है नगरपालिका कहती है यह सड़क बीएसपी प्रबंधन की है जिसके कारण हम इस सड़क का निर्माण नहीं कर सकते वही आम नागरिकों की राय है कि बीएसपी प्रबंधन को लोगों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है उसे सिर्फ लौह अयस्क के दोहन से ही सरोकार है बीएसपी प्रबंधन अरबो रुपये की आमदनी करता आ रहा है लेकिन बुनियादी सुविधाओं के लिए अपने हाथों को खींच रहा है धूल की गुब्बार की वजह से कई लोग दमा अस्थमा एलर्जी जैसी गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे है।