रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ वार्ड नं 13 के नागरिकों ने श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी को देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान का स्थानातंरण हेतु माँग पत्र सौपा।
पत्र में उन्होंने बताया कि वार्ड क्रं. 13 में देशी विदेशी मदिरा दुकान हैं, जिससे वार्डवासी लोगों को बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं क्यों कि मदिरा दुकान में जाने के लिए पूरी बस्ती एवं गली मोहल्ले से होकर गुजरती हैं, जिससे हर घर धुल से परेशान हैं एवं जिससे लोगों को एलर्जी का सामना करना पड़ रहा हैं तथा अनाब-सनाब गालियाँ सुनना पड़ रहा हैं और आये दिन दुर्घटना एवं आपस में झगड़ा एवं नशे के हालत में किसी से भी उलझ जाते हैं। पहले वार्ड में एक गाँव की तरह शांत वातावरण था। लोग शाम को माता बहने अपने आंगन में बैठ पाते थे, अब वो भी मदिरा दुकान खुलने से सब अपने घर के अंदर दुबक जाते हैं और स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को और मदिरा दुकान के पास ही आई टी आई है जिससे वहां जाने वाले छात्र-छात्रओं को भी आयें दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं।
इसलिए महोदय जी से विनती हैं कि देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान को किसी अन्य जगह स्थान्तरित करने की कृपा करेंगे। जिससे वार्ड वासी आपके हमेशा आभारी रहेंगे।