छत्तीसगढ़रायपुरविविध ख़बरें
छत्तीसगढ़ राज्य में उत्कृष्ट प्रकाशन हेतु सम्मान सरस्वती बुक्स, भिलाई को प्रदान किया गया।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
रायपुर/ कल साईनाथ फाउंडेशन और छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित रंग-संगीत कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य में उत्कृष्ट प्रकाशन हेतु सम्मान सरस्वती बुक्स, भिलाई को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नर्मदा मिश्र नरम ने यह सम्मान सरस्वती बुक्स के युवा प्रकाशक आकाश महेश्वरी को प्रदान किया। इस अवसर पर सरस्वती बुक्स के प्रकाशक आकाश महेश्वरी ने कहा कि सम्मान मिलने से जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं। सरस्वती बुक्स हमेशा छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्य के क्षेत्र में पुस्तकों का प्रकाशन करता आ रहा है। मेरा प्रयास होगा 2025 में नए लेखकों की कृतियों को प्रकाशित किया जाए।इस अवसर पर तमाम साहित्यकारों, पत्रकार साथियों और शुभचिंतकों ने आकाश महेश्वरी को शुभकामनाएं प्रेषित की है।