छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

स्वच्छ भारत मिशन भारत सरकार के निर्देशानुसार लौह समूह दल्ली राजहरा के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा आज जैन भवन चौक को स्वच्छता ही सेवा के भाव को लेकर एक वृहद स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़

दल्लीराजहरा/ स्वच्छ भारत मिशन भारत सरकार के निर्देशानुसार लौह समूह दल्ली राजहरा के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा जैन भवन चौक राजहरा में दिनांक 19.03.2025 को स्वच्छता ही सेवा के भाव को लेकर एक वृहद स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महा प्रबंधक (खान) श्री आर बी गहरवार ने स्वच्छता शपथ दिलाकर लोह अयस्क समूह के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियों एवं नगर प्रशासन के सफाई कर्मी एमव्हीटी सेंटर के कर्मियों,कार्मिक विभाग के कर्मियों के द्वारा वृहत सफाई कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने की दिशा में सभी को कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी लोगों से हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने हेतु शपथ दिलाई और सभी से कहा कि ना मैं गंदगी करूंगा और ना ही किसी और को करने दूंगा अपने साथ अपने गांव शहर और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा । स्वच्छता कार्यक्रम दोपहर 4:00 बजे से 5.00 बजे तक लगातार चलता रहा।आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में श्री एन के साहू महाप्रबंधक ,श्री विपिन कुमार महाप्रबंधक अनुरक्षण एवं सेवाएं, श्री एम आर ठाकुर महाप्रबंधक झरनदलली , श्री अरविंद पटेल सहायक महाप्रबंधक झारन दलली खान,श्री एस एस रघुवंशी,नीतेश छतरी, सुमित दत्ता , श्री गिरीश मदारिया उपप्रबंधक श्री शैलेश पटनायक,श्री आनंद कुमार एवं श्री शशांक राव प्रबंधक कार्मिक विभाग राजहरा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन श्री रतीश मिश्रा अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी ने किया। उल्लेखनीय है कि भारत शासन के निर्देश पर लौह अयस्क समूह राजहरा में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों में सघन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत मुख्य महाप्रबंधक खान के दिशा निर्देश पर स्वच्छता कार्यक्रम लौह समूह राजहरा में निरंतर चल रहा है।उसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर प्रशासन,कार्मिक विभाग एवम एम व्ही टी सेंटर के अधिकारी एवं कर्मचारी की उपस्थिती उनके स्वच्छता के प्रति संकल्प को प्रदर्शित करता है। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख लोगो मे श्री घनश्याम पारकर ,श्री संतराम साहू श्री एम डी चंद्राकर अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी सहित लगभग 50 की संख्या में कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button