अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़बालोद

बालोद पुलिस को मिली बुढ़ापारा चोरी में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़

बालोद पुलिस को मिली बुढ़ापारा चोरी में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता।
चोर थाना बालोद के अन्य अपराध में भी पहले जा चुका है जेल।
आरोपी के कब्जे से चोरी के चांदी के जेवरात व नगदी रकम बरामद।

—–000—–

बालोद/ क्षेत्र में हो रही चोरी को रोकने व आरोपियों को पकड़ने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस.आर.भगत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी, श्रीमती मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में, एवं अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में हो रही छोटी बड़ी चोरी को गंभीरता पूर्वक लेते हुऐ आरोपी को पकड़ने हेतु निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय द्वारा एक विशेष टीम गठित किया गया था।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी भाव सिंह साहू पिता स्व. घनाराम साहू उम्र 60 साल सा.वार्ड क्रं. 20 बुढ़ापारा बालोद थाना व जिला बालोद (छ.ग.) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 13.01.25 के 12.00 बजे से 14.01.25 के 17.00 बजे के मध्य को प्रार्थी के घर में रखे नगदी रकम 100000 रू. एवं चांदी के जेवरात कीमती 15000 रू. जुमला कीमती 115000 रू. कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 24/2025 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी व चोरी गये मसरूका का पतातलाश किया जा रहा था कि थाना बालोद के
01. अपराध क्रमांक 124/2025 धारा 305, 331(4), 62 बीएनएस,
02. अपराध क्रमांक 125/2025 धारा 305,331(4), 62 बीएनएस
03. अपराध क्रमांक 126/2025 धारा 305,331

(4), 62 बीएनएस के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी नीरज धुर्वे पिता स्व. चतुर सिंह धुर्वे उम्र 26 वर्ष निवासी रोशन नगर वार्ड क्रमांक 20 पाररास बालोद थाना व जिला बालोद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिसे पुछताछ करने पर प्रार्थी भावसिंह साहू के निवास स्थान बुढ़ापारा बालोद में भी चोरी करना स्वीकार कर आरोपी द्वारा चोरी किये चांदी के जेवरात 01. एक जोड़ी चांदी का पायल, 02. नग बच्चे का करधन 03. एक नग चांदी की कटोरी व चांदी की चम्मच 04. तीन नग बच्चे का चांदी की चुड़ी कीमती 15,000 रू व नगदी रकम 50,518 रू कुल जुमला कीमती 65,518 रू को निशानदेही पर बरामद कर प्रकरण में बाजाप्ता शुमार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, सउनि धरम भुआर्य, सउनि देवकुमारी साहू, प्र.आर. 1603 दुर्याेधन सिंह, आर. 1948 बनवाली साहू, 339 संजय सोनी, 36 मोहन कोकिला, थाना बालोद व सायबर सेल बालोद से प्रभारी उप.निरी जोगेन्द्र साहू, भोपसिंह साहू, राहुल मनहरे, विपिन गुप्ता का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button