छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बहनों ने अमन और शांति के लिए बांधी राखी
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।दल्ली राजहरा के ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बहनों ने अमन और शांति के लिए दल्ली राजहरा विभिन्न बड़े पदाधिकारी को राखी बांधी जिसमें है सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेड श्री बृजभूषण जी को ब्रह्माकुमारी पूर्णिमा बहन ने राखी बांधी तथा सी आई यस एफ फोर्स के जवानों को भी राखी बांधी गई तथा उन्हें सदैव देश तथा बहनों की रक्षा करने की प्रतिज्ञा कराई गई l राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री गोविंद वाधवानी को भी ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन पूर्णिमा ने राखी बांधी l