छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

IMC को “सर्वश्रेष्ठ डायरेक्ट सेलिंग कंपनी अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़/ बालोद/ दल्लीराजहरा/ आज से 18 वर्ष पहले मिस्टर अशोक भाटिया जी ने लुधियाना से मात्र 2 प्रोडक्ट से imc कम्पनी की शुरुआत की थी लेकिन इसका नामकरण अशोक भाटिया जी ने इनंटरनेशनल मार्केटिंग कॉर्पोरेशन रखा यही उनकी दूरदर्शी सोच के कारण आज कम्पनी ग्लोबल हो गई भारत की पहली आयुर्वेदिक हर्बल कम्पनी आज पिछले तीन साल से मलेशिया में अपना कारोबार कर रही हैं आज इसके साथ देश के हर कोने कोने से लोग जुड़कर अपना व्यवसाय कर रहे है।

शुरुवाती दिनों में कम्पनी को रिस्पांस नही मिला लेकिन कम्पनी के डारेक्टर अशोक भाटीया एवं उनके सुपुत्र जो आज इस कम्पनी के एम डी है सत्येन भाटीया जिन्होंने दिन रात मेहनत कर इस कम्पनी को भारत के हर राज्य हर जिले एवं हर तहसील तक ले गये साथ ही साथ भारत देश के अलावा मलेशिया में बिजनेस प्रारंभ किये तीन साल हो गए आने वाले 2026 तक कम्पनी लगभग 10 देशों में अपना विस्तार करने के लिए सभी नियम की खानापूर्ति कर रही हैं वो दिन दूर नहीं जब भारत की यह पहली कम्पनी अपने प्रोडक्ट के दम पर पूरे विश्व पटल पर जगमग करे।

आईएमसी परिवार के लिए आज 16 जून 2025 का दिन गौरव का ऐतिहासिक क्षण, अत्यंत गर्व और हर्ष लेकर आया है आज इस IMC आयुर्वेद हर्बल कम्पनी को भारत कि “सर्वश्रेष्ठ डायरेक्ट सेलिंग कंपनी अवार्ड” से सम्मानित किया गया है भारत सरकार की तरफ से इसका पुरस्कार माननीय नितिन गडकरी जी ने कम्पनी के एम डी सत्येन भाटीया ने  उदान कॉन्क्लेव, दिनांक 16 जून, दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्राप्त किया।

कम्पनी के साथ लगातार जुड़कर कार्य करने वाले लीडरो की जुबानी

यह सम्मान माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के करकमलों द्वारा, हमारे प्रेरणास्त्रोत और मार्गदर्शक श्री सत्यान भाटिया जी (MD, IMC) को प्रदान किया गया।

यह केवल एक अवार्ड नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों के विश्वास, लाखों डिस्ट्रिब्यूटर्स की मेहनत और आयुर्वेद की शक्ति का सम्मान है!

IMC सिर्फ व्यवसाय नहीं बना रही, IMC एक स्वस्थ, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत की नींव रख रही है।

यह क्षण आपके विश्वास को और मजबूत करे, आपके जुनून को और प्रज्वलित करे, और आपको याद दिलाए ,आप एक ऐसे आंदोलन का हिस्सा हैं जो इतिहास रच रहा है।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button