अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

राजहरा पुलिस द्वारा किया जा रहा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों के उपर लगातार कार्यवाही।

4 दिवस में 7 प्रकरण आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर किया गया गिरफ्तार।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

01. आदतन निगरानी गुण्डा बदमाशों का किया जा रहा जिला बदर की कार्यवाही ।
02. अवैध शराब, जुआ -सट्टा पर होगी लगातार कार्यवाही ।
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के आदेश पर श्रीमान योगेश पटेल पुलिस अधीक्षक बालोद तथा श्रीमती मोनिका ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बालोद के निर्देशन में एवं डा0 चित्रा वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा के मार्गदर्शन में अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी ‍ दल्लीराजहरा निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय द्वारा राजहरा क्षेत्रांर्गत अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है थाना प्रभारी द्वारा 4 दिवस में आबकारी एक्ट के तहत कुल 7 प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब परिवहन करने वाले के विरूद्ध 1 प्रकरण, अवैध शराब ‍ बिक्री करने के ‍विरूद्ध 3 प्रकरण , अवैध रूप से शराब बिक्री हेतू ‍ परिवहन के 1 प्रकरण तथा अवैध रूप से शराब पीने पिलाने की सुविधा प्रदान करने वाले के विरूद्ध 1 प्रकरण एवं सार्वजनिक जगह पर बैठ कर शराब पीने वालों के विरूद्ध 1 प्रकरण दर्ज किया गया है ।
थाना प्रभारी दल्लीराजहरा द्वारा राजहरा नगर के निगरानी गुण्डा बदमशों की चेकिंग कर उन पर जिला बदर की कार्यवाही किया जा रहा है तथा प्रतिबंधित करने हेतू लगातार 129 बीएनएस के तहत कार्यवाही किया जा रहा है ।
1. प्रकरण :- दिनांक 25.06.2025 को मुखबीर सूचना मिला कि वार्ड क्र0 18 आम जगह रोड पर शराब पी रहा है कि सूचना पर रेड कर मनोज कुमार रामटेके पिता स्व0 सहदेव रामटके निवासी वार्ड क्र0 18 पुराना बाजार राजहरा को आम जगह पर शराब पीते रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके विरूद्ध अपराध क्र0 190/25 धारा 36(च) आब0 एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया ।
02. प्रकरण:- दिनांक 25.06.2025 को मुखबीर सूचना मिला कि वार्ड क्र0 17 में आरोपी द्वारा अपने घर के बाहर शराब ‍बिक्री कर रहा है कि सूचना पर मौके पर रेड कार्यवाही आरोपिया नेमीन बाई साहू पति स्व0 संतराम साहू उम्र 49 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 17 कोण्डे पावर हाउस राजहरा के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शोले शराब एवं शराब बिक्री रकम 200 रूपये जप्त किया गया । आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 192/2025 धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया ।
03. प्रकरण:- दिनांक 26.06.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि देशी शराब दुकान से रेल्वे लाबी के सामने रोड वार्ड क्र0 26 की ओर की से एक व्यक्ति अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब लेकर आ रहा है कि मौके पर रेड कार्यवाही कर आरोपी प्रमोद कुमार सिन्हा पिता मानिक लाल उम्र 28 साल सा0 दोरबा थाना खड़गांव जिला मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी के कब्जे से एक लायलोन थैला में रखे 32 पौवा देशी शोले प्लेन शराब को जप्त किय गया । आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र0 195/25 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत तहत कार्यवाही किया गया ।
04. प्रकरण:- दिनांक 27.06.2025 को टाउन पेट्रालिंग पर जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि सब्जी मार्केट राजहरा में ओम बाई अपने होटल में शराब पीने पिलाने की सुविधा प्रदान करा रहे कि सूचना पर रेड कार्यवाही आरोपीया ओम बाई पति स्व0 राजेन्द्र साहू उम्र 55 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 22 मछली मार्केट राजहरा के होटल में शराब पीलाने की सुविधा प्रदान करते रंगे हाथ पकडा गया । आरोपिया के विरूद्ध अपराध क्र0 196/2025 धारा 36(सी) आब0 एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया ।
05. प्रकरण :- दिनांक 27.06.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि सब्जी मंडी चिखलाकसा में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब ‍ ‍बिक्री कर रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी मोहनीश राजाभोज ‍पिता स्व0 शैलेन्द्र राजा भोज उम्र 34 साल सा0 वार्ड क्र0 3 कुसुमकसा के कब्जे से एक्‍ थैला में 20 नग देशी प्लेन शोले शराब एवं बिक्री रकम 200 रूपये जप्त किया गया । आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र0 197/2025 धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत तहत कार्यवाही किया गया ।
06. प्रकरण :- दिनांक 27.06.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि वार्ड क्र0 27 बोगदा पुलिया के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब ‍ ‍बिक्री कर रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी बिहारी लाल चतुर्वेदी पिता स्व0 मेहत्तर चतुर्वेदी उम्र 45 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 17 कोण्डे पावर हाउस राजहरा के कब्जे से एक मटमैला रंग के थैला में 20 नग देशी प्लेन शोले शराब एवं बिक्री रकम 200 रूपये जप्त किया गया । आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र0 198/2025 धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया ।
07. प्रकरण :- दिनांक 28.06.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ती सब्जी मंडी रोड चिखलाकसा की ओर से अवैध पर शराब परिवहन कर रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी विजय सिंह राजपूत पिता टिकेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 38 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 6 शिव वार्ड चिखलाकसा थाना राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद (छ.ग.) के कब्जे से एक थैला में रखे 11 पौवा देशी रोमियों प्लेन शराब एवं 3 अध्धी देशी प्लेन शोले शराब को जप्त किया गया । आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र0 199/2025 धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, सउनि विजय जगत, सउनि हिरामन मंडावी, प्र0आर0 बालाराम मरकाम , संजय देशमुख, म0प्र0आर0 नर्मदा कोठारी, आर0 छन्नु बंजारे, योगेन्द्र सिन्हा, यादव , झामसिंग कोमरे का प्रमुख भूमिका रही ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button