गुरु पूर्णिमा पर श्रीराम गुरुकुलम संस्कृत विद्यापीठ आश्रम जमरूवा में किया गया पौधारोपण।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ग्राम जमरूवा में मनाया गया गुरु पूर्णिमा श्रीराम गुरुकुलम संस्कृत विद्यापीठ आश्रम में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का दीक्षा संस्कार छोटे बच्चों का विद्यारंभ संस्कार किया गया यज्ञ पूर्णाहुति करने के बाद पर्यावरण बचाने हेतु गुरुकुल के अंदर फलदार छांवदार पौधा रोपण किया गया जिसमें आम जामुन कटहल बेल नारियल पीपल गुलमोहर पौधा लगा कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरु पूर्णिमा आयोजन के मुख्य अतिथि श्री तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगरपालिका परिषद दल्ली राजहरा)श्री भूपेंद्र श्रीवास पार्षद सर्वसमाज संरक्षक श्री पवन गांगबोईर वन विभाग से रेणुका साहू गुरुकुल संचालक श्री दयाराम पुरोहित अरुंधति पुरोहित गुहाराम कृषान गुरुकुलम के माननीय सदस्यगण दुर्ग भिलाई राजनांदगांव से आए मुख्य अतिथि के द्वारा फलदार पौधा रोपण किया गया।
श्री तोरणलाल साहू ने अपने उद्बोधन में गुरुकुलम के उद्देश्य की सराहना करते हुए कहा हमारे देश के नव युवा एवं बच्चों को अच्छे संस्कार मिलने से ही बच्चों का भविष्य उज्वल होता है गुरुकुल संचालक जी का योगदान सराहनीय है उनके माध्यम से ही इस क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार प्रदान किया जा रहा है गुरुकुल संचालक श्री दयाराम पुरोहित ने अपने उद्बोधन में गुरु के महत्व की जानकारी दिए और अपने परिवार समाज सेवा का कार्य को कैसे सफल करना है अपने जीवन में गुरु का महत्व को बारीकी से बताए तत्पश्चात आए अतिथि एवं विद्यार्थी के परिजनों के साथ भोजन प्रसाद का वितरण किया गया इस आयोजन में जमरूवा ग्राम के समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।