विद्यालय आने जाने के लिए बाइक स्कूटी का उपयोग कर रहे नाबालिग छात्र – मेराज
सड़क दुर्घटना, जनहानि का भय, माता-पिता पर लापरवाही का आरोप

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा :- लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा के मोहम्मद मेराज ने अवर सचिव शिक्षा विभाग मंत्रालय रायपुर को जनशिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि बालोद जिला के सबसे बड़े आबादी वाले क्षेत्र कहे जाने वाले नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा शहर के निर्मला इंग्लिश मीडियम विद्यालय चिखलाकसा, डीएवी विद्यालय वार्ड क्रमांक 02, लिटिल बर्ड्स एकेडमी वार्ड क्रमांक 24, शासकीय उच्चतर माध्यमिक नेहरू विद्यालय वार्ड क्रमांक 26, गांधी विद्या मंदिर वार्ड क्रमांक 14, श्री साईं शिशु मंदिर विद्यालय कोंडे रोड वार्ड क्रमांक 14 में अध्ययन करने वाले विद्यालय के नाबालिग छात्र छात्राओं द्वारा ड्रायविंग नियमो को ताक पर रखकर अपने परिवार, दोस्त की बाइक एवम स्कूटी से विद्यालय परिसर में आना जाना करते है। जिसमे उक्त सभी विद्यालयों के प्राचार्य द्वारा किसी प्रकार की कोई रोकटोक, आपत्ति दर्ज नही कराई जाती है। विद्यालय में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र छात्राओं को इस तरह लापरवाही के साथ बिना ड्रायविंग लायसेंस के बाइक स्कूटी देकर भेजना किसी बड़ी दुर्घटना का विषय बन सकती है। जिससे किसी भी आमजनता एवम स्वयं विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ जनहानि, जानमाल, सड़क दुर्घटना का नुकसान उठाना पड़ सकता है। मेराज ने अवर सचिव शिक्षा विभाग मंत्रालय रायपुर से निवेदन किया है कि उनके पत्र को गंभीरता से सज्ञान में लेते हुए विद्यालय परिसर में छात्राओं को बाइक एवम स्कूटी से आने जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए एवम यदि कोई छात्र द्वारा विद्यालय परिसर में बाइक या स्कूटी लाया जाता है तो उनके माता पिता पर लापरवाही बरतने एवम कानून व्यवस्था के नियम तोड़ने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही किया जाए।