छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

डे एन यू एल एम के मिशन मैनेजर एवं सामुदायिक संगठको ने मंत्री अरुण साव से मिलकर मानदेय एवं नौकरी निरंतरता की अपील की।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा राष्ट्रीय शहरी आजीवका मिशन के मिशन मैनेजर केतन नायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे लगभग 150 मिशन मैनेजर और कम्युनिटी ऑर्गेनाइजरों ने राजधानी रायपुर में नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने अपनी नौकरी सुरक्षित रखने और मानदेय की निरंतरता सुनिश्चित करने की मांग को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण शाव कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
मिशन मैनेजर और सामुदायिक संगठको ने बताया कि वह दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कई वर्षों से कार्यरत हैं और शहरी गरीबों के आजीविका विकास एवं सामुदायिक सेवाओं से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों का संचालन कर रहे हैं l भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बाद इन कर्मियों का भविष्य अनिश्चित हो गया है इस पर चिंता जाहिर करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से अनुरोध किया है,कि राज्य सरकार अन्य राज्यों की तरह वैकल्पिक व्यवस्था कर उनकी सेवाओं की निरंतरता बनाए रखें ताकि योजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, यदि सेवाएं बाधित होती है तो शहरी गरीबों के उत्थान हेतु चल रहे कार्यक्रमों पर असर पड़ेगा इसलिए उन्होंने सरकार से ठोस समाधान निकालकर मानदेय एवं नौकरी बचाने की अपील की है।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button