पत्थर से सिर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटो मे किया गिरफ्तार,शराब मांगने की बात पर से वाद विवाद के चलते की गई हत्या
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने मे बालोद पुलिस को मिली सफलता।
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी आत्माराम धाकड़े पिता स्व0 रामलाल धाकड़े उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बोरिद थाना व जिला बालोद का लड़का पवन कुमार धाकड़े का दिनांक 11.10.2023 के रात्रि करीबन 09-10 बजे से दिनांक 12.10.2023 के प्रातः 08.00 बजे के मध्य शासकीय शराब भट्ठी कुसुमकसा जाने वाली कच्ची मार्ग के किनारे परसा पेंड़ के झाड़ियों के बीच मृत हालत में जिसके सिर में पत्थर मारकर हत्या करने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमंक 357/2023 धारा 302, 201 भादवि के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना में प्रयुक्त गोलाकार पत्थर शराब की शीशी जिसमें खून लगा हुआ व मृतक पवन को रोड किनारे पत्थर पटककर हत्या करने के बाद छुपाने की नियत से परसा पेंड़ के झाड़िया के पास ले जाकर पुनः ईंट के टूकड़ा से मारकर चोंट पहुंचाया है, मृतक के सिर में पत्थर पटकने से गंभीर चोंट आने के कारण हत्या करना पाये जाने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हए श्रीमान पुलिस अधीक्षक अधीक्षक डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक एवं श्रीमान पुलिस नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश बागड़े के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी राजहरा श्री मुकेश सिंह, उपनिरीक्षक उमा ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक कांता राम घिलेन्द्र एवं थाना स्टाफ व सायबर सेल बालोद प्रभारी जोगेन्द्र साहू एवं टीम व एफएसएल टीम रायपुर व डाग स्क्वाड के विशेष टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु मौके पर तत्काल थाना के कर्मचारी एवं सायबर सेल टीम एवं एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वाड के विशेष टीम के द्वारा पता तलाश करने पर कुसुमकसा के हर्ष शर्मा उर्फ बिट्टू पिता सुखदेव शर्मा उम्र 28 वर्ष के संबंध में सुराग मिलने पर हिकमातमली से पुछताछ पर अपराध घटित करना कबूूूल कर बताया कि कुसुमकसा से मेन रोड जाने वाले रास्ते मे बैठ कर शराब पी रहे थे इस दौरान दोनो के बीच वाद विवाद होने से पास में रखे नूकिले पत्थर से मृतक के सिर में मारकर उसकी हत्या कर मृतक की मोटर सायकल हीरो होण्डा पैसन प्रो क्रमंाक सीजी-19 बीए-5106 को आरोपी अपने घर ले गया जिसे ग्राम कुसुमकसा से बरामद किया गया है। आरोपी को दिनांक 12.10.2023 को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी- हर्ष शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा पिता सुखदेव शर्मा उम्र 26 वर्ष साकिन वार्ड क्रमाँक 04 गैरेज पारा कुसुमकसा थाना राजहरा जिला बालोद (छ.ग.)