छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

RRPL क्रिकेट मैच के विजेता रही राजहरा इंडियन टीम।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा RRPL क्रिकेट मैच का आयोजन रेलवे इंस्टिट्यूट द्वारा किया गया था इस आयोजन में आठ टीम ने हिस्सा लिया। 6 तारीख से शुभारंभ किया गया व समापन में संगीता ट्रेडर्स टीम व राजहरा इंडियन टीम में तगड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें 12 रनों से राजहरा इंडियन टीम ने जीत हासिल किया। इस क्रिकेट मैच के मुख्य संरक्षक विशाल मोटवानी व संरक्षक टी ज्योति पार्षद थी, इस समापन में आयोजन के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू जी, DAV शाला प्रधानअध्यापक राजशेखर राव, पत्रकार बंधु शेखर गुप्ता व नगर के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित हुए। क्रिकेट मैच का प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपया था व द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपए था। नगर की जनता ने इस क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाया। इस मैच के आयोजन के लिए नगर वासीयो ने रेलवे इंस्टिट्यूट मेंबर्स टी रमना राव, कुशाल सिंह, संतोष डडसेना की सराहना किया, व इस कार्यक्रम का मंच संचालन बसंत वर्मा ने किया।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button