छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

होली का त्योहार सदभाव व भाईचारे से शांतिपूर्वक मनाए:- आर के सोनकर एसडीएम

होली का त्यौहार प्रेम और सहोद्रपूर्ण वातावरण में मनाए । किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग न लगाएं:- डॉ चित्रा वर्मा सीएसपी

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़

दल्लीराजहरा/  पुलिस प्रशासन एवं नगरपालिका परिषद की ओर से हिंदूओ के महापर्व त्यौहार में से एक होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आज संध्या 3:00 बजे नगर पालिका परिषद में आयोजित की गई थी जिसमें सभी राजनीतिक दल, व्यापारी संघ के प्रतिनिधि, समाज के प्रतिनिधि, समस्त जनप्रतिनिधियों सहित पत्रकार गण उपस्थित हुए।

उपरोक्त बैठक में अनुविभागीय दंडाधिकारी आर के सोनकर ने कहा कि नगर पालिका परिषद में आज यह बैठक होली त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए आयोजित की गई है। इस होली पर्व के दिन हिंदू मुस्लिम और ईसाई तीनों का एक महत्वपूर्ण दिन है। आर के सोनकर ने कहा कि उच्च न्यायालय के गाईड लाईन अनुसार किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तार यंत्रो को बजाने से पूर्व अनुमति लेनी पड़ेगी तथा नियम अनुसार कम आवाज वाले ध्वनि विस्तार यंत्रों को छूट दी जाएगी, बच्चों के परीक्षा को देखते हुए ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग करें, डीजे को प्रतिबंधित किया गया है।

नगर पुलिस अधीक्षक डॉ चित्रा वर्मा ने बताया कि आगामी 13 मार्च को होलिका दहन एवं 14 मार्च को होलिका पर्व मनाया जाएगा जिसकी शासन की ओर से नियमावली जारी की गई है। होली का त्यौहार प्रेम और सहोद्रपूर्ण वातावरण में मनाए । किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग न लगाएं। तथा अवांछित चीज जैसे ग्रीस तेल खतरनाक केमिकल का उपयोग ना करें। होलिका दहन करने में भी सावधानी बरतें। किसी के घर के किनारे, बिजली तार के नीचे एवं डामर सड़क पर होलिका दहन न करे। साथ ही किसी की संपत्ति को नुकसान न पहुचाये। मुखोटे का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें । अपने वार्ड एवं घरों के आसपास ही इसका उपयोग करें अन्य वार्डों में जाकर मुखौटा का प्रयोग ना करें। मीडिया में अपवाह फैलाने से बचे। दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर तथा शराब पीकर वाहन न चलाये और ना ही अपशब्द का प्रयोग करे।

नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा नवनिर्वाचित होने के बाद इस पहली बैठक में सभी का हार्दिक स्वागत करता हूँ एवं आने वाले होली के पर्व रंगों के त्यौहार

oplus_131074
oplus_131074

को आपसी भाईचारे के साथ मनाए एवं शासन के नियमो का पालन करें यदि कोई शरारत करते हुए पाया जाता है तो उन्हें समझाने का प्रयास करें यदि समझाने पर भी नहीं माने तो कानूनी कार्यवाही करने के लिए आप आजाद हैं।

राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कहा कि होली का यह त्यौहार आपसी भाईचारा का त्यौहार है। यह भारतीय परंपराओं को जीवित रखा हुआ है इसलिए इसकी गरिमा को ध्यान रखते हुए त्यौहार का आनंद ले ।

हिंदुओं के इस त्यौहार को देखते हुए मुस्लिम समाज की ओर से उपस्थित नबी खान ने कहा कि हम इस त्यौहार में अपनी ओर से नमाज का समय में परिवर्तन किए हैं। उस दिन हमारा जुम्मे का नमाज 12:00 बजे के बजाय बजे 2:00 होगा तथा प्रशासन से निवेदन है कि हमारे नमाज में बाधा ना हो इसके लिए हमें पुलिस बल का भी सहयोग दें। प्रशासन ने उनकी निवेदन को स्वीकार कर बल देने का वादा किया तथा त्यौहार में सहयोग करने के लिए उनका धन्यवाद किया ।

वही भाजपा नेता सौरभ लुनिया ने कहा कि होली पर्व हिंदुओं का महापर्व है इसे शांतिपूर्ण से मनाये एवं प्रशासन से भी निवेदन है छोटी-मोटी शरारतो को नजर अंदाज कर उपद्रवियों पर कार्रवाई करें।

वार्ड नंबर 7 के पार्षद वीरेंद्र कुमार साहू ने कहा कि वार्ड नंबर 7 में तालाब है जो कीचड़ से भरा हुआ है। लोग शराब पीने के बाद नशे में आकर इस तालाब में नहाने के लिए उतरते हैं तथा एक दूसरे के साथ शरारत भी करते हैं। कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए प्रशासन को पेट्रोलिंग करना चाहिए।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी आर के सोनकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वाडेकर, नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चित्रा वर्मा नगर पुलिस निरीक्षक सुनील तिर्की अध्यक्ष नगर पालिका परिषद तोरण लाल साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका मनोज पिंटू दुबे व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी चिखलाकसा नगर पंचायत अध्यक्ष कुंती देवांगन, उपाध्यक्ष राजू रावटे, मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंग, भाजपा नेता सौरभ लुनिया, पार्षद गण विशाल मोटवानी, संजीव सिंग, टी ज्योति, वीरेंद्र साहू, मेवा पटेल, प्रदीप बाघ, अरुणा रामटेके, मालती निषाद, मोनिका साहू, टी ज्योति, नोईमुद्दीन खान, सुरेश जायसवाल, रोशन पटेल, सूरज विभार सहित नगर पंचायत चिखलाकसा की अध्यक्ष कुंती देवांगन एवं पार्षद गण, मुस्लिम समाज से शेख नबी खान, शेख नइयूम सैय्यद आलम, विवेक मसीह, महेश पांडे, सुरेंद्र बहरे, रमेश गुज्जर, जसविंदर गिल, आलोक जैन सहित बौद्ध समाज प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत पांडे ट्रेड यूनियन के से सोमनाथ उइके,पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, अनिल यादव, मदन माइती, मोनू जायसवाल एवं मंडल के अन्य सदस्यों के साथ साथ नगर के पत्रकार वीरेन्द्र भारद्वाज, रमेश मित्तल, नरेंद्र खोबरागड़े, विजय शर्मा, रवि जायसवाल, कमल शर्मा, अजय अग्रवाल, भोजराम साहू, नीलेश श्रीवास्तव सागर गनिर, सुमित जैन उपस्थित थे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button