छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर डॉ. नीरेन्द्र साहू को बधाई व शुभकामनाएं : शंकर साहू

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
रायपुर/- छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के चुनाव इस बार विशेष और ऐतिहासिक साबित हुए, समाज की एकजुटता और आपसी सहयोग की मिसाल पेश करते हुए संघ के सभी पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। चुनावी प्रक्रिया में किसी भी पद के लिए विरोध में नामांकन प्रस्तुत नहीं हुआ, जिससे यह साफ हो गया कि समाज ने एकमत होकर अपने नेतृत्व का चयन किया है, सबसे अहम फैसला संगठन के सर्वोच्च पद अध्यक्ष को लेकर हुआ, समाज के वरिष्ठ, शिक्षित और सक्रिय सदस्य- डॉ. नीरेन्द्र साहू को सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ का नया अध्यक्ष चुना गया, उनके चयन के साथ ही समाज में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार देखा गया।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद डॉ. नीरेन्द्र साहू ने साहू समाज को संबोधित करते हुए कहा कि “मुझे जो भरोसा दिया गया है, उसे मैं पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाऊंगा। मेरा लक्ष्य समाज की एकता को मजबूत करना, युवाओं को सही दिशा देना तथा शिक्षा, रोजगार और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में ठोस कदम उठाना होगा।
डॉ. नीरेन्द्र साहू की भविष्य के योजनाओं में आने वाले समय में साहू संघ प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शिक्षा प्रोत्साहन अभियान, मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह और रोजगार मार्गदर्शन शिविर आयोजित करेगा, साथ ही समाज की नई पीढ़ी को डिजिटल माध्यमों से जोड़कर संगठनात्मक मजबूती की दिशा में भी काम किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष- डॉ. नीरेन्द्र साहू की निर्वाचित होने पर शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र, रोजगार और आर्थिक विकास के क्षेत्र में भी साहू समाज आने वाले समय में निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक नई पहचान बनाएगा, जो समाज के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
छत्तीसगढ़ साहू संघ के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर डॉ. नीरेन्द्र साहू को बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू (मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी), प्रदेश संरक्षक- रेखराज साहू (दुर्ग), प्रदेश महामंत्री संगठन- जितेंद्र साहू (बस्तर), प्रदेश उपाध्यक्ष- आनंद साहू (भाटापारा),प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश साहू (राजनांदगांव), दुर्ग संभाग प्रभारी- नरेंद्र साहू (मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी), पवन साहू, संजीव साहू (बालोद), परमेश्वर साहू (धमतरी) सहित प्रदेश के मक्खन साहू, प्रेमकिशन साहू, पारख प्रकाश साहू,जान्हवी साहू, मीनाक्षी साहू, मनोज साहू आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन ने दिया है।