छत्तीसगढ़दल्लीराजहरा

दल्लीराजहरा में हुआ गीता जयंती का आयोजन

नवभारत news24 /रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।गीता जयंती के अवसर पर दिनाक 23 दिसंबर दिन शनिवार को सर्किल कोसरिया यादव समाज के अध्यक्ष श्री योगेश यादव जी की अध्यक्षता में दल्ली राजहरा सर्किल कोसरिया राऊत (यादव )समाज द्वारा गीता जयंती मिलन समारोह का आयोजन किया गया l जिसमें दल्ली राजहरा सर्किल के लगभग ढाई सौ परिवार हजारों की संख्या में एकत्र हुए और गीता जयंती का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया l सर्वप्रथम गीता पूजा के पश्चात कलश यात्रा बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण किया गया l तत्पश्चात अतिथि सम्मान एवं स्वागत मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान रंगोली प्रतियोगिता हुआ l जिसमें प्रथम पुरस्कार रोशनी यादव गांधी चौक , द्वितीय पुरस्कार नीलम यादव , तृतीय पुरस्कार अंकिता यादव ,चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार लेखनी यादव ,द्वितीय पुरस्कार अंकिता यादव ,तृतीय पुरस्कार माया यादव),बेस्ट रैली में प्रथम पुरस्कार पंडर दल्ली पंचायत, द्वितीय पुरस्कार चंदेंनी भाटा पंचायत ,तृतीय पुरस्कार केंप पंचायत ,डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वेशमा यादव तिलोत्मा यादव केंप पंचायत, द्वितीय पुरस्कार खुशबू यादव ज्योति यादव भगोली पारा पंचायत ,तृतीय पुरस्कार टिकेश्वरी यादव काजल यादव l कलश प्रतियोगिता आयोजित हुए विजेताओं को पुरस्कार दिया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथियों के द्वारा गीता उपदेश के विषय में विभिन्न जानकारियां दी गई और गीता उपदेश का महत्व को बताया गया तथा पालन करने हेतु सबको प्रेरित किया गया इस कार्यक्रम में विशेष रूप से नगर के प्रथम व्यक्ति नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर जी,पूर्व विधायक श्री जनक लाल ठाकुर जी,भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राकेश द्विवेदी जी एवम् सदस्यगण, श्रीमती टी ज्योति राव जी पार्षद वार्ड क्रमांक 26,श्रीमति श्रुति यादव जी पार्षद वार्ड क्रमांक 9 , श्रीमती योगेश्वरी यादव जी पूर्व पार्षद वार्ड क्रमांक 14, श्री काशीराम निषाद जी पूर्व नगर अध्यक्ष दल्ली राजहरा, घनश्याम पारकर जी अध्यक्ष निषाद समाज , कोमल पटेल जी मरार समाज,ईश्वर पटेल जी अध्यक्ष मरार समाज , श्री रामदास मानिकपुरी जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ समन्वय समिति,तोरण साहू जी पूर्व अध्यक्ष साहू समाज के साथ साथ यादव समाज के समस्त जिला पदाधिकारी गण उपस्थित हुए l

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button