छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

बीएसपी नगर प्रशासन विभाग द्वारा क्वाटर आबंटन में खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है – जैबा कुरैशी

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छतीसगढ़

दल्लीराजहरा/ ब्लांक कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता जैबा कुरैशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीएसपी नगर प्रशासन विभाग द्वारा क्वाटर आबंटन में खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जैबा कुरैशी ने बताया कि कुछ महिलाओं द्वारा बीएसपी के संपदा विभाग में जाकर क्वाटर आबंटन के लिए आवेदन किया था महिलाओं द्वारा दो बार आवेदन किया था किन्तु जब महिलाएं उस आवेदन के संबंध में संपदा विभाग के अधिकारी महेन्द्र कछवाहा से जानकारी लेनी चाही तो महेन्द्र कछवाहा द्वारा महिलाओं से अभद्रता से बात किया जाने लगा और जब महिलाएं कहने लगी कि जिस नियम के तहत गैर बीएसपी लोगों को मकान दिया गया है उसी नियमों के तहत हमें भी मकान आबंटन किया जावे और बीएसपी प्रबंधन द्वारा जो भी नियम शर्तों रखी जावेगी उसका पालन हमारे द्वारा किया जावेगा। आज जब राजेश्वरी साहू और कुछ महिलाएं मकान आबंटन के संबंध में संपदा विभाग के अधिकारी महेन्द्र कछवाहा से जानकारी लेने गए तो उसके द्वारा महिलाओं से अभ्रद व्यवहार किया गया और कहा गया कि कोई मकान नहीं दिया जावेगा तुमको जो करना है कर लो और महिलाओं से बड़ी बदतमीजी से बात किया गया जोकि बहुत ही शर्मनाक है बीएसपी प्रबंधन को ईसपर संज्ञान लेना चाहिए कि ऐसा अधिकारी जोकि आम जनता और महिलाओं से अभ्रद व्यवहार करता है उसके ऊपर किसी प्रकार की कार्यवाही क्यों नहीं की जाती है जबकि ऐसी जानकारी मिली है महेन्द्र कछवाहा द्वारा मकान आबंटन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और अपने पसंदीदा लोगों को बिना किसी नियम कानून के मकान आबंटन किया जा रहा है और महेन्द्र कछवाहा द्वारा यह भी कहा जाता है कि मेरे ऊपर के अधिकारी इसमें पूरी तरह शामिल हैं इसलिए मेरा कोई कुछ बिगड़ नहीं सकता है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे बताया कि लंबे समय से महेन्द्र कछवाहा टाउनशिप में क्वार्टर आबंटन का काम रहें हैं इसलिए ईनके द्वारा खुलेआम मकान आबंटन में धांधली की जा रही है उच्च अधिकारियों द्वारा उसे मौन सहमति दी जा रही है जोकि काफी शर्मनाक है और जांच का विषय भी है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे बताया कि अगर बीएसपी प्रबंधन द्वारा महेन्द्र कछवाहा के ऊपर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है तो हम महिलाएं सीधे कार्यवाही करने के लिए बाध्य होंगे।
जैबा कुरैशी
प्रवक्ता कांग्रेस

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button