छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

कलेक्टर गांव गांव जाकर लोगो से पानी बचाने कर रहे है अपील बनवा रहे है सोखता…. दूसरी ओर बीएसपी प्रबंधन लाखो लीटर प्रति घन्टा व्यर्थ बहा रहा है पानी ….

जल ही जीवन है के नारे को ठेंगा दिखा रहा है बीएसपी प्रबंधन..

रमेश मित्तल नवभारत news24 छत्तीसगढ़

डौंडी: ब्लॉक सहित पूरे जिले में कई जगहों पर पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। बढ़ती गर्मी के प्रकोप और गिरते भूजल स्त्रोत के कारण जिला प्रशासन द्वारा बोर खनन पर प्रतिबंध भी लगाया गया है, पानी के दुरुपयोग को रोकने, जल के संचय हेतु कई योजनाएं और जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे है। वहीं दूसरी ओर बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही के कारण कई हजारों लीटर पानी प्रति घंटे बर्बाद हो रहा है।

फूटी पाइपलाइन और व्यर्थ बह रहा है पानी…..

बता दें कि राजहरा से डौंडी की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर डैम साइड के आगे बीएसपी प्रबंधन द्वारा पानी सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइप लाइन के फूटने और लगाए गए वाल्व के टूट जाने के कारण सोमवार सुबह से दस फीट ऊंचा फौवारा बन गया है और लगातार हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। राजहरा सहित कोटागांव, नलकसा, कुमुड़कट्टा, कोपेडेरा, चिखली, गोटूलमुंडा की जनता के द्वारा जब बीएसपी प्रबंधन से पीने के साफ पानी की व्यवस्था हेतु गुहार लगाई जाती है या आंदोलन किया जाता है तो कई तरह के बहाने बनाए जाते है और दूसरी ओर इस प्रकार से लगातार घंटो व्यर्थ पानी की बर्बादी से क्षेत्र की आमजनता में काफी नाराजगी देखी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि जिले के संवेदनशील कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल भीषण गर्मी में गिरते भू जल को देखते हुए स्वयं गांव गांव जाकर सोखता गड्ढा खोदने और पानी बचाने अपील भी कर रहे है लेकिन जिस तरीके से बीएसपी पानी व्यर्थ बहा रहा है इससे यह स्पस्ट हो रहा है कि बीएसपी को जिला प्रशासन के आदेश की कोई परवाह नही है।

गौरतलब है कि आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद अब फिर से पुराना बाजार सहित खनन प्रभावित क्षेत्र की जनता बीएसपी प्रबंधन और शासन प्रशासन के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट रही है।

वहीं इस संबंध में बीएसपी प्रबंधन के आला अधिकारियों के द्वारा कोई जवाब नही दिया जाता, बीएसपी के पीआरओ भिलाई में बैठते है वो ही अधिकृत है कहा जाता है।

वर्जन

अजय अग्रवाल पूर्व महामंत्री भाजपा मंडल ने बताया कि सुबह से ही लाखो लीटर पानी प्रति घण्टे बह रहा है पर बीएसपी के आला अधिकारियों के पास झाँक कर देखने का भी टाइम नही है, यदि बहते पानी को जल्द नही रोका गया तो बीएसपी के खिलाफ हम आंदोलन करने से नही हटेंगे।

 

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button