विश्वकर्मा समाज ने नपा अध्यक्ष एवं नपा उपाध्यक्ष का विश्वकर्मा भवन में सम्मान समारोह का किया आयोजन।
समाज ने श्री विश्वकर्मा मंदिर का जिर्णोधार के लिए एवं श्री विश्वकर्मा भवन का विस्तारीकरण,नल कनेक्शन, शौचालय, बाउंड्री वॉल के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/कल दिनांक 17/6/25/ दिन मंगलवार को डौडी ब्लाक के दल्लीराजहरा परिक्षेत्र में श्री विश्वकर्मा भवन में संध्या कालिन बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष श्री तोरन लाल साहू साथ में नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष श्री पिंटू दुबे एवं विशेष अतिथि भूपेंद्र श्रीवास पार्षद नगर पालिका परिषद एवं भाजपा मंडल से श्री सुरेन्द्र बेहरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंग उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह के साथ साथ ज्ञापन सौंपा गया जिसमें श्री विश्वकर्मा मंदिर का जिर्णोधार के लिए एवं श्री विश्वकर्मा भवन का विस्तारीकरण,नल कनेक्शन, शौचालय, बाउंड्री वॉल के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
इस कार्यक्रम में डौडी ब्लाक के अध्यक्ष एवं दल्ली परिक्षेत्र सचिव राजकुमार विश्वकर्मा, दल्ली परिक्षेत्रिय अध्यक्ष श्री बिसौहा राम विश्वकर्मा जी, उपाध्यक्ष श्रीआनंदी विश्वकर्मा जी, कोषाध्यक्ष श्री उमेश विश्वकर्मा जी,सह सचिव हेम लाल जी, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती जानकी बाई, श्रीमती शारदा बाई , एवं सभी महिला सदस्य शामिल रहे, एवं समाज सेवक श्री हरिश कुमार विश्वकर्मा, कार्यकारिणी सदस्य से श्री लतखोर विश्वकर्मा,श्री राधे श्याम विश्वकर्मा, श्री जिधन विश्वकर्मा,धनेश , रंजीत,महेश,निरंजन,कुमान, रमेश,रुपसिग, एवं समाज के सभी सदस्य शामिल रहे।