छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

वर्तमान समय में जब लोग वृक्षारोपण की फोटो खिंचवाकर इतिश्री कर लेते हैं वही बीएसपी कर्मचारियों की यह दो दंपति बड़ा होने तक रक्षा करने का संकल्प लेकर लगा रहे हैं पेड़ l

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए दो दंपति कालेद्र सिन्हा- चित्रलेखा सिन्हा और रोहित साहू नामिना साहू ने पिछले दो वर्षों से अपने क्वार्टर के सामने वृक्षारोपण कर रहे हैं, कालेंद्र सिन्हा के साथ प्रतिदिन पेड़ों को पानी देना उनकी देखभाल करना उनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है l
दल्ली राजहरा के दोनों बीएसपी कर्मचारी हैं तथा बीएससी क्वार्टर नंबर 6 3A TAype में रहते हैं l रोहित कुमार साहू ने बताया कि वह अपने सहयोगी के साथ पिछले दो वर्षों से बीएसपी अस्पताल के सामने वृक्षारोपण कर रहे हैं पिछले वर्ष देववृक्ष नीम और बेल का पेड़ लगाए थे, वह अब बड़ा हो चुका है l प्रतिदिन उनकी देखभाल करना यह दोनों दंपत्ति की दिनचर्या में शामिल है l इस वर्ष फिर से दोनों दंपति ने करंज का तीन पौधा बी एस पी अस्पताल के सामने लगाए हैं l रोहित साहू ने बताया कि पिछले 4 साल पहले जब बीएसपी के क्वार्टर 3B टाइप शिव मंदिर के पास रहते थे तब उन्होंने विभिन्न प्रजाति जिसमें सिंदूर नीम आंवला और गुलहर के पौधा लगाए थे जो बड़ा हो चुका हैl

उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण से प्रकृति को फायदा होता ही है l साथ ही हमें शुद्ध हवा भी मिलता है हम दोनों साथी प्रतिवर्ष पेड़ लगाते हैं साथ ही उसका बड़ा हो जाने तक भी हम दोनों परिवार ने रक्षा करने का संकल्प लिया है l रोहित साहू और कालेंद्र साहू दोनों एक उदाहरण है वृक्षारोपण के लिए जहां लोग वृक्षारोपण का फोटो खिंचवाकर इतिश्री कर लेते हैं मात्र खानापूर्ति ही उनका उद्देश्य रहता है l लेकिन दोनों दंपति ने वृक्षारोपण कर बड़ा होने तक रक्षा करने का संकल्प लेना एक अनुकरणीय कार्य है l जिससे लोगों को प्रेरणा लेना चाहिए l

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button