नवभारत news 24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।वार्ड नं 8 के पार्षद स्वप्निल तिवारी ने श्री ज़िलाधीश महोदय जिला-बालोद के नाम पत्र लिखकर अवगत कराया है कि नगरपालिका दल्ली राजहरा क्षेत्रांतर्गत बीएसपी प्रबंधन द्वारा संचालित अस्पताल में जन्म लेने वाले एवं मृत्यु होने वाले व्यक्तियों का जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बीएसपी प्रबंधन द्वारा संचालित अस्पताल के माध्यम से संबंधित आवेदक को प्रदाय किया जाता रहा है। वर्तमान में बीएसपी प्रबंधन के अधीन कार्यरत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके है उनके एवज में बीएसपी प्रबंधन द्वारा कोई कर्मचारी नियुक्त नहीं किया गया है जिससे कई आवेदक विगत पिछले 02 माह से ईधर-उधर भटक रहे है जबकि बीएसपी प्रबंधन को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिये पूर्व से रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। वर्तमान में बीएसपी प्रबंधन द्वारा जन्म-मृत्यु संबंधी कार्यवाही पूर्णतः बंद कर दी गई है।कृपया उक्त समस्या को दृष्टिगत देखते हुए अनुरोध है कि बीएसपी के अधीन जन्म-मृत्यु बनाने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी के एवज में किसी अन्य कर्मचारी नियुक्त करने बीएसपी प्रबंधन को आदेशित करे ताकि जरूरत मंद लोगों को सुगमता से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र मिल सके।
इस पत्र की प्रतिलिपि अनुविभागीय अधिकारी डोंडी एवं जिलां सांख्यिकी अधिकारी बालोद (छ.ग.) को भी दी गई है।