राजहरा व्यापारी संघ के आगामी द्विवार्षिक कार्यकाल के लिए चुनाव की प्रक्रिया 5 दिसम्बर से प्रारंभ
राजहरा व्यापारी संघ के चुनाव संचालन समिति ने जारी की चुनाव कार्यक्रम की रूपरेखा
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।राजहरा व्यापारी चुनाव संचालन समिति को दिनांक 24/09/2023 को राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष अपनी सहयोगी टीम के साथ उपस्थित होकर उनका कार्यकाल समाप्त (वर्ष 22-23) होने के कारण इस्तीफ सौप दिया था पश्चात राजहरा व्यापारी संघ चुनाव संचालन समिति ने वर्ष 24 25 के लिये चुनाव कराने का निर्णय लिया गया सात सदस्यों की समिति में चुनाव का समय दीपपर्व एवं विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद प्रारंभ करने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया है।
चुनाव हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ👇🏻
(1) दिनांक 05/12/23 दिन मंगलवार से दिनाक 07/12/23 दिन गुरुवार तक विभिन्न कुल 7 पदों के प्रत्याशीयो के लिये आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकेंगे.
(2) दिनांक 09/12/23 दिन शनिवार से दिनांक 12/12/23 दिन मंगलवार तक प्रत्याशीयों द्वारा आवेदन पत्र संध्या 6 बजे तक जमा किये जा सकेंगे |
(3) दिनांक 14/12/23 दिन गुरुवार को प्रत्याशी नाम वापसी संध्या 6 बजे तक ले सकेंगे।
(4) दिनांक 16/12/23 दिन को प्रत्याशियों की अंतिम सूचि प्रकाशित की जायेगी
5) दिनांक 19/12/23 दिन मंगलवार प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान होगा।
(6) परिणाम की घोषणा मतगणना के पश्चात चुनाव समिति के पदाधिकारीयों के द्वारा की जाएगी।
चुनाव संचालन समिति में श्री झुमरलाल छाजेड,शिखरचंद जैन,राजेश अग्रवाल,श्रीकान्त गोलछा
अमित मूंदड़ा,भूपेंद्र डहरवाल है।