छत्तीसगढ़दल्लीराजहरा
प्रितपाल सिंह सुरी(बबलू सूरी) का निधन कल होगा अंतिम संस्कार

निधन समाचार,,
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।धमतरी,, सिख समाज के समाजसेवी सरल सीधे स्वभाव के प्रितपाल सिंह सुरी (बबलू सूरी) 46 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया, अल्प समय में अपने बीच से इस तरह चले जाने से संपूर्ण क्षेत्र में शोक देखा जा रहा है, उनके इस निधन से धमतरी सिख समाज सहित विभिन्न क्षेत्रों में शोक की लहर फैल गई, परिजनों ने बताया कि उनकी शव यात्रा शनिवार 25 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे धमतरी विवेकानंद कॉलोनी निवास से मुक्ति धाम के लिए निकलेगी,, प्रितपाल सिंह सूरी (बबलू सूरी )जसदीप सूरी के पति थे एवं स्वर्गीय अमरजीत सिंह ओबेरॉय दल्लीराजहरा निवासी के दामाद थे ,उनकी शव यात्रा में बड़ी संख्या में परिजनों के अलावा विभिन्न समाज के लोगों सहित जनप्रतिनिधियों के बड़ी संख्या में उपस्थित होने की संभावना है,,,