नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद डॉ० जितेन्द्र यादव, अति० पुलिस अधीक्षक बालोद श्री सुशील कुमार नायक के मार्ग दर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना बालोद पुलिस के द्वारा नये साल से पहले गुम इंसान पतासाजी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस परिपेक्ष्य में दिनांक 23.12.2023 को अलग- अलग टीम बनाकर गुम इंसान पता तलाश अभियान चलाया गया जिसके तहत थाना बालोद के गुम इंसान कमांक 51/2022 के गुमशुदा, गुम इंसान कमांक 98/2023 के गुमशुदा, गुम इंसान कमांक 104/2023 के गुमशुदा, गुम इंसान कमांक 102/2023 के गुमशुदा नाबालिक को दस्तयाब कर गुमशुदा के परिजनों से मिलवाया गया जो परिजन अपने परिवार के सदस्य से मिलकर खुश हुये। उक्त पता तलाश टीम में थाना प्रभारी रवि शंकर पाण्डेय् एवं थाना स्टाफ उप निरीक्षक राधा बोरकर, सहा० उप निरीक्षक इसरार अहमद खान, प्र०आर० भगवान सिंह ध्रुव, विरेन्द्र साहू, आर० भोपसिंह साहू, लवन राजपूत, मनीष राजपूत, विवेक धीर सराहनीय भूमिका रहा
Related Articles
खदान मजदूर संघ भिलाई के नवगठित कमेटी ने मुख्य महाप्रबंधक खदान को पुष्प गुच्छ भेंट कर नये वर्ष पर किया सौजन्य भेंट मुश्ताक अहमद
January 9, 2024
विश्व हिंदू परिषद जिला बालोद की बैठक संस्कार शाला बालोद में विहिप राजनांदगांव से विभाग मंत्री अरुण गुप्ता एवं गौरक्षा प्रांत सदस्य प्रशांत दुबे के आतिथ्य में आयोजित की गई जिसमें नए दायित्व दिये गए
August 11, 2024