छत्तीसगढ़बालोद

नये साल से पहले थाना बालोद पुलिस के द्वारा 04 गुम इंसान का पता तलाश कर परिजनों से मिलवाया

पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ० जितेन्द्र यादव, अति० पुलिस अधीक्षक बालोद श्री सुशील कुमार नायक के मार्ग दर्शन में मिली सफलता

नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहराश्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद डॉ० जितेन्द्र यादव, अति० पुलिस अधीक्षक बालोद श्री सुशील कुमार नायक के मार्ग दर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना बालोद पुलिस के द्वारा नये साल से पहले गुम इंसान पतासाजी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस परिपेक्ष्य में दिनांक 23.12.2023 को अलग- अलग टीम बनाकर गुम इंसान पता तलाश अभियान चलाया गया जिसके तहत थाना बालोद के गुम इंसान कमांक 51/2022 के गुमशुदा, गुम इंसान कमांक 98/2023 के गुमशुदा, गुम इंसान कमांक 104/2023 के गुमशुदा, गुम इंसान कमांक 102/2023 के गुमशुदा नाबालिक को दस्तयाब कर गुमशुदा के परिजनों से मिलवाया गया जो परिजन अपने परिवार के सदस्य से मिलकर खुश हुये। उक्त पता तलाश टीम में थाना प्रभारी रवि शंकर पाण्डेय् एवं थाना स्टाफ उप निरीक्षक राधा बोरकर, सहा० उप निरीक्षक इसरार अहमद खान, प्र०आर० भगवान सिंह ध्रुव, विरेन्द्र साहू, आर० भोपसिंह साहू, लवन राजपूत, मनीष राजपूत, विवेक धीर सराहनीय भूमिका रहा

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form