छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

डोंडी स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर श्री बिरेंद्र मरकाम के आकस्मिक निधन पर विभाग द्वारा दी गई श्रदांजलि

नवभारत news24/रमेश मित्तल/डोंडीदल्लीराजहरा:- स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर श्री बिरेंद्र मरकाम का आकस्मिक निधन हो गया.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया खण्ड चिकित्सा अधिकारी डां  विजय ठाकुर ने कहा बी के मरकाम अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा सजग रहे थे पूर्व में उप स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा में पदस्थ थे । वनांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का संपादन पूरी जिम्मेदारी के साथ किया है उनके द्वारा दी गई सेवा हम सब के लिए अनुकरणीय है ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें संचालन रेखूराम साहू ने किया इस श्रदांजलि सभा में अश्विन नेताम, ईश्वर चन्दाकर, बी आर बरेठिया, पी नरेटी, तिलक उइके, खुमान सिह, आर आर ठाकुर, लता यादव, मीना बाघमारे, मीरा ठाकुर, एम अली, रवि साहू के ठाकुर, कृपा राम ठाकुर, निर्मला साहू, शारदा ठाकुर, आर लारेन्द, सहित स्वास्थ्य कर्मचारीगण उपस्थित थे .

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button