युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष परितोष को आर.टी.आई सेल के जिलाध्यक्ष की भी ज़िम्मेदारी
नवभारत news24 /रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा।छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा के मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय प्रभारी श्री कृष्णा अल्लावुरु , अध्यक्ष श्री बी वी श्रीनिवास , प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा के निर्देशानुसार आर.टी.आई प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव नेताम द्वारा दल्ली राजहरा युवा कांग्रेस अध्यक्ष परितोष हंसपाल को बालोद जिला युवा कांग्रेस आर.टी.आई प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है
लगातार कांग्रेस पार्टी के हित मे सक्रियता से कार्य करने के कारण परितोष को ये दायित्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के सहमति से सौंपा गया ।
इस नियुक्ति पर परितोष हंसपाल ने डौंडी लोहारा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया , दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर , महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती संगीता नायर , ब्लॉक कांग्रेस कमिटी दल्ली राजहरा अध्यक्ष श्री अशोक बाम्बेश्वर , इंटक संभाग प्रभारी श्री अभय सिंह , जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े , विवेक मसीह , संतोष पांडेय एवम समस्त शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और इस ज़िम्मेदारी का पूरी निष्ठा से वहन करते हुए काँग्रेस पार्टी को मज़बूती प्रदान करने की बात कही ।