छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद
मुख्यअतिथि केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के करकमलों से होगा नगर विकास के लिए भूमिपूजन
दो करोड़ तीन लाख चौवन हजार के विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता शिबू नायर करेंगे
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा। नगरपालिका दल्ली राजहरा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वार्डो में 15 वें वित्त आयोग, राज्य प्रवर्तित योजना एवं अधोसंरचना मद अन्तर्गत कुल 203.54 लाख (दो करोड़ तीन लाख चौवन हजार) रूपये की लागत से स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का माननीय श्रीमती अनिला भेंड़िया के मुख्य आतिथ्य एवं श्री शीबू नायर अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के अध्यक्षता में दिनांक 21.08.2023 को अपरान्ह 3.00 बजे जैन भवन चौक में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित है उपरोक्त कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है
नगर पालिका परिषद परिवार दल्ली राजहरा, जिला बालोद (छ0ग0)