तहसील साहू संघ माँ कर्मा मंदिर एवं साहू सदन में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि शिबू नायर नपा अध्यक्ष,अध्यक्षता युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ थे।
रमेश मित्तल नवभारत news24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ तहसील साहू संघ माँ कर्मा मंदिर एवं साहू सदन में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि शीबू नायर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा, अध्यक्षता युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ, विशेष अतिथि मोहन लाल साहू संरक्षक, लैलन साहू सलाहकार, पूर्व अध्यक्ष तोरण लाल साहू थे, युवराज साहू ने स्वागत भाषण दिया, तोरण लाल साहू ने सभी परिक्षेत्रीय में युवाओ टीम गठन कर समाज एवं देश हित में कार्य करने की अपील की, मोहन लाल साहू, लैलन कुमार साहू ने स्वतंत्रता दिवस के विषय में अपनी बात रखते हुए वीर शहीदों को नमन किया गया, मुख्य अतिथि शीबू नायर ने कहा साहू समाज सबसे अग्रणी समाज है, सामाजिक कार्य के साथ राष्ट्रीय पर्व का आयोजन करता है, हमारा देश आज ही के दिन स्वतंत्र हुआ है, हम सबका कर्तव्य है कि देश की एकता को बनाये रखना है, मंच संचालन रेखू राम साहू ने किया, आभार व्यक्त घना राम साहू ने किया, दामिनी साहू ने देश भक्ति कविता पाठ की,आयोजन में रूप लाल साहू, गोविन्द साहू, राधा साहू,दौपती साहू संगीता साहू, धनराज साहू, रेवती साहू, ख़ूब लाल साहू, छन्नू साहू, किशन साहू, अजीत साहू, कुन्ती साहू, पूर्णिमा साहू, चम्पादेवी साहू,पुरुषोत्तम साहू,निर्मल साहू,चम्पा साहू ,लिलेश्वरी साहू, खेमीन साहू, गोकुल, जीवन, मधुसूदन, मनीषा, गंगाधर, अनुज, राजेश साहू, लोचन, श़कर साहू, गजेंद्र, नवीन, सुशील, सुनील, शिवबती साहू, विमला साहू, अनिता, कल्याणी, उषा, तरुणा, हेमलता, मनीषा,शीतल साहू, गंगाधर, अनुज, राजेश साहू, लोचन, श़कर साहू, गजेंद्र, नवीन, देवेन्द्र,सुशील, सुनील, शिवबती साहू, विमला साहू, अनिता, कल्याणी, उषा, तरुणा, हेमलता,सहित समाज के लोग उपस्थित थे