छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदविविध ख़बरें
भाजपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी बधाई।
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा :- बालोद जिला भाजपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख को कार्यकर्ताओं ने बालोद जिला भाजपा कार्यालय पहुंच कर दिया बधाई जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश अल्प संख्यक मोर्चा कार्यकारणी सदस्य मुश्ताक अहमद युवा नेता रमेश साहू, श्याम जायसवाल, मेवा पटेल,अंकित जायसवाल, जीवन साहू, दुष्यंत राजपूत, नदीम बडगूजर, अमन कुमार, महेश प्रताप सिंह, सागर ग़नीर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।